अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरबा / पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब एवं नशीली दवाईयॉ पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में बाल्को थाना प्रभारी मनीष नागर के नेतृत्व में बालकों थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दूजराम नेटी पिता स्व. इतवार सिंह नेटी उम्र 50 वर्ष निवासी टिनटिकिया पारा अंडिकछार चौकी हरदीबाजार, कुसमुंडा द्वारा ग्राम जाम बाहर गैस गोदाम के सामने मेन रोड किनारे, कच्ची हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब बनाकर बेचने आया है सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी दूजराम नेटी पिता स्व. इतवार सिंह नेटी उम्र 50 वर्ष निवासी टिनटिकिया पारा अंडिकछार चौकी हरदीबाजार, कुसमुंडा के द्वारा झाड़ी में छुपाकर रखा हुआ था।जिसके कब्जे से सफेद कलर के 20-20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में भरा हुआ दो जरकिन एवं पीले रंग के गोल्ड प्लास्टिक डिब्बा 20-20 लीटर क्षमता वाले में भरा हुआ कुल जुमला 80 लीटर शराब कीमती 12000 रुपया बरामद कर जप्त किया गया। जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर 34 (2),59(क) आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है।