चकरभाठा कैम्प में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसा कर जबलपुर ग्रीन सिटी सत्यम हाउस निवासी भावेश डुसिया भगा कर ले गया था। नाबालिक के अचानक गायब हो जाने पर परिजनों ने संदेह जताते हुए चकरभाटा थाने में शिकायत दर्ज की थी। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। पता तलाशी के दौरान पुलिस को भावेश पर शक हुआ, जिसका लोकेशन ग्रीन सिटी, सत्यम हाउस माडोताल, जबलपुर निकला। जिसके बाद पुलिस की एक टीम उसके घर पहुंची और 21 वर्षीय भावेश के पास से नाबालिग को बरामद किया। नाबालिक ने बताया कि भावेश उसे शादी करने की बात कह कर अपने साथ अपने घर लेकर आया था। लेकिन लड़की नाबालिक होने की वजह से पुलिस ने भावेश के खिलाफ अपहरण और 8 पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।