मोहल्ला क्लिनिक योजना सफेद हाथी साबित हो रही…समय पर नहीं खुलने, व डॉक्टर नर्स की गैर मौजूदगी पर भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश ने उठाए सवाल
रायगढ़ :- भूपेश सरकार की तमाम योजनाओं को कागजी बताते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोहल्ला क्लिनिक योजना के तहत क्लिनिक समय बेसमय खुलने व डाक्टर नर्सों की गैर मौजूदगी की वजह से आम जनता परेशान हो रही है l इस योजना को सफेद हाथी निरूपित करते हुए भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने मीडिया में प्रकाशित हो रही खबरों के हवाले से कहा कि कामकाजी लोगों को दिन में छुट्टी के दिन मोहल्ले के आसपास ही चिकित्सीय सुविधाए मुहैया कराने के नाम पर कुछ माह पूर्व ही आधा दर्जन हमर क्लीनिक शुरू की गई l इस योजना का सरकार ने भरपूर प्रचार प्रसार करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार में इलाज करने पहुंच रही है l लेकिन जमीनी हकीकत सरकार के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है l हमार क्लिनिक के तहत खोले गए क्लिनिको में समुचित इलाज हेतु पर्याप्त स्टाफ नहीं है l कई जगहों पर डॉक्टर और स्टाफ समय पर नहीं पहुंचते की शिकायते आ रही है l ऐसे में मरीजों को इलाज का कैसे लाभ मिलेगा ? डॉक्टर का इंतजार करने वाले मरीजों को बीमारी से कैसे निजात मिलेगी l सुबह शाम नियमित खोले जाने के नियमो का पालन नही किया जा रहा l अलग अलग क्लिनिक में अलग अलग तरह की शिकायते है l कुछ क्लिनिक में शाम के समय डॉक्टर और नर्स अक्सर ड्यूटी पर नहीं होते या थोड़ी देर बैठ कर चले जाते हैं कुछ जगहों में कंप्यूटर खराब पड़ा हुआ है लेकिन सरकार के पास सुधारने के भी पैसे नही है l कई मोहल्ला क्लिनिक में मरीजों के बैठने तक की समुचित व्यवस्था नहीं है l जिन सुविधाओ के मद्देनजर क्लीनिक खोले गए है उन्हे सरकार भुला बैठी है l उमेश अग्रवाल ने कहा यदि इस योजना का क्रियान्वन सही तरीके से नही हो पा रहा तो व्यर्थ में ही योजनाओ के नाम पर आम जनता की खून पसीने की गाड़ी कमाई की बर्बादी रोकी जानी चाहिए l सरकार के पास स्वास्थ्य सुविधाओ के विस्तार हेतु पर्याप्त फंड नहीं है न ही स्टाफ है l इसके बिना योजनाओ का क्रियान्वन सही तरीके से नही हो सकता l पैसों की बर्बादी रोकना भी सरकार का दायित्व है l इंदिरानगर हमर क्लीनिक में मेडिकल ऑफिसर और एएनएम की पदस्थापना नहीं है l क्लीनिक के समय पर नहीं खुलने एवं स्टाफ नहीं होने से योजना का लाभ गरीब जनता व मजदूर वर्ग के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है l स्टाफ की कमी के अलावा अनुशासन व सेवा भाव की कमी को वजह से जनता जीवन की मूलभूत आवश्यकता चिकित्सा से वंचित हो रही है l उमेश अग्रवाल ने इसे दुखद विषय बताया l