रायगढ़, 11 दिसंबर 2024/छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश स्तर पर धान उपार्जन केन्द्रों में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटरों द्वारा अपनी मांगो को लेकर हड़ताल में जाने का ज्ञापन सौपा गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य अधिकारी श्री खुमेश्वर सिंह ने बताया कि रायगढ़ जिले में हड़ताल संबंधी कोई भी ज्ञापन प्राप्त नहीं हुआ है, यद्यपि हड़ताल की स्थिति में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले में सभी उपार्जन केन्द्रों के लिए कम्प्यूटर आपरेटरों की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। ताकि जिले के पंजीकृत कृषकों के नियत तिथि में जारी टोकन से धान खरीदी करनें में कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो, तथा आगामी आदेश तक जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप की जावेगी।