व्यापारी ने किया सुसाइड, ट्रेन के सामने कूदा
रायपुर। बचेली के एक व्यापारी ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। सरस्वती नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि बचेली रहवासी अजय प्रेमचंदानी कल रायपुर आया। इसके बाद वह सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन पहुंचा, और चलती ट्रेन के सामने आकर जान दे दी। वहां हडक़ंप मच गया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान की, और परिजनों को सूचित किया।
अजय का कपड़ा और कई अन्य कारोबार से जुड़ा रहा है। उसकी गिनती स्थानीय बड़े व्यापारियों में होती थी। चर्चा है कि वह कर्ज से लदा था। साथ ही कुछ विवाद भी चल रहा था, जिसकी वजह से परेशान था। इन सब वजहों से उसने खुदकुशी की। सरस्वती नगर पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद परिजनों का बयान लिया जाएगा। खुदकुशी के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है।