6 अप्रैल, रायगढ़ । जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध चल रही सख्त मुहिम के तहत चक्रधरनगर पुलिस ने 5 अप्रैल, शनिवार को भेलवाटिकरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 65 लीटर महुआ शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में आरोपी के घर से शराब बनाने की सामग्री और अवैध रूप से रखी शराब जब्त की गई, जिसकी बाजार में कीमत करीब 6,500 रुपये है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम भेलवाटिकरा निवासी चित्रसेन चौहान अपने घर में कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना की तस्दीक के लिए प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। छापेमारी के दौरान आरोपी चित्रसेन चौहान घर पर मिला और पूछताछ में पहले टालमटोल करता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछने पर उसने स्वीकार किया कि वह घर के एक कमरे में आग जलाकर सिल्वर के बर्तनों में शराब बनाकर रखना स्वीकार किया। दबिश में एक बड़े नीले प्लास्टिक जरीकेन में 50 लीटर और तीन अन्य जरीकेनों में 5-5 लीटर महुआ शराब मिली, जिसे टीम ने मौके पर जब्त कर लिया।
38 वर्षीय आरोपी चित्रसेन चौहान, पिता धजाराम चौहान, निवासी ग्राम भेलवाटिकरा के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू के साथ आरक्षक चन्द्रकुमार बंजारे, शांति मिरी, सुशील मिंज, मिनकेतन पटेल एवं महिला आरक्षक अनिता बेक की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।