
रायगढ़ :- जाति जनगणना करवाए जाने के निर्णय को मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय निरूपित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष अरूणधर दीवान ने कहा 1931 के दौरान ब्रिटिश सरकार ने जाति जनगणना करवाई आजादी के बाद सात दशकों तक कांग्रेस का देश में शासन रहा अपनी कुर्सी असुरक्षित देखकर तत्काल आपातकाल थोपने वाली कांग्रेस जाति जनगणना की याद नहीं आई। सत्ता जाते ही कांग्रेस ने
लोगों को विभाजित करने के उद्देश्य से जाति जनगणना की मांग उठाई। 2014 में सत्ता में आते ही मोदी सरकार द्वारा देश हित में बहुत से फैसले लिए गए जिससे भारत विश्व शक्ति बनकर उबरा। स्वर्गीय राजीव गांधी ने अल्पसंख्यकों खुश करने के लिए शाह बानो में मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को पलटा और वही विवादास्पद बाबरी मस्जिद में मौजूद मंदिर के ताले दिखावे ले लिए खोले कर राम मंदिर के मसले में ठोस निर्णय नहीं लिया और देश में खून खराबे की स्थिति पैदा कर दी। वहीं मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही राम मंदिर को लेकर सभी पक्षों को सुनवाई का मौका दिया और सुखद माहौल में राममंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। कांग्रेस सात दशकों में जो काम नहीं कर पाई वह काम मोदी सरकार ने कर दिखाया वही स्वर्गीय राजीव गांधी दावा करते थे कि दिल्ली में गरीबों के लिए एक रुपया भेजा जाता है लेकिन उन तक केवल 15 पैसे पहुंच पाते थे आखिर वो कौन सा खूनी पंजा था जो गरीबों के हक में डाका डालता रहा मोदी सरकार ने गरीबों के जन धन खाते खोलकर उनके हक के पैसे सीधे खाते तक पहुंचाए। स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण के अंतर्गत सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 11 करोड़ से अधिक शौचालय और 2.23 लाख सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाए गए है।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीणके तहत मोदी सरकार ने 4 करोड़ मकान बनाए गए। दशकों तक गरीब रहने वाले ग्रामीण पहली बार मकान मालिक बने। देश के किसानों को खेती करने के लिए सालाना 6 हजार के हिसाब से किसानों के खातों में लगभग 4.50 लाख करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। जाति जनगणना का मोदी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है तो कांग्रेस इसका झूठा श्रेय लेना चाहती है। अपनी सरकार रहते हुए जाति जनगणना के मामले में मौन रहने वाली कांग्रेस लेकिन मोदी सरकार द्वारा जाति जनगणना का निर्णय लेने पर झूठा श्रेय लेना चाहती है । दस सालो में मोदी सरकार ने यह साबित किया है कि देश वासियों का हित भाजपा बेहतर तरीके से कर सकती है