केजी कॉलेज का रासेयो शिविर एकताल में प्रारंभ
माय भारत और डिजिटल साक्षरता की थीम पर आधारित है शिविर
रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध जिले के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई द्वारा कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का के निर्देशन, जिला संगठक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन,महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मनोरमा पाण्डेय के संरक्षण तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ कपूरचन्द गुप्ता के नेतृत्व में ग्राम एकताल के स्कूल प्रांगण पर सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजन महाविद्यालय के लगभग 50 स्वयंसेवको की सहभागिता से दिनांक 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक किया जा रहा है,जहां शिविरार्थी युवाओं द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ साथ स्वच्छता, नशामुक्ति, नारी सशक्तीकरण, पर्यावरण संरक्षण आदि सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे ।शिविर का शुभारंभ 11 दिसंबर को शाला विकास समिति के अध्यक्ष अग्नि पंडा जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ, जहां उनके द्वारा सभी स्वयंसेवकों का आत्मीय स्वागत किया गया और शिविर संचालन में हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया गया। विदित हो कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब डिग्री कॉलेज के केवल पुरुष इकाई द्वारा कैंप लगाया गया है जबकि महाविद्यालय में छात्राओं के लिए भी महिला इकाई संचालित है और पूर्व में दोनों इकाइयों द्वारा संयुक्त शिविर आयोजित होते रहे हैं, यह छात्र स्वयंसेवकों के लिए नया अवसर है जिससे युवाओं में हर्ष का माहौल भी है,स्वयंसेवको ने बताया कि ग्रामीणों में शिविर को लेकर उत्साह है और शिविरार्थी भी ग्रामीणों के स्नेह से खुश हैं। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती रोशनी मिश्रा शिक्षक श्री संदीप टोप्पो श्री निरंजन एक्का ,माध्यमिक शाला से अलजीब टोप्पो, अभिलाषा पांडे, दिनेश नंदे पूर्व प्रधान पाठक गोकुल प्रसाद पंडा और अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
——————–