सुमधुर मंगल पाठ व भक्ति गीत संग झूमे दादी के भक्तगण
नारायणी - नारायण महोत्सव का हुआ यादगार आयोजन
रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री रानी सती दादी सेवा समिति के सभी श्रद्धालुगण समयानुसार धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम को भव्यता देते हैं। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए शहर के नटवर स्कूल मैदान में विगत 8 से 9 दिसंबर तक कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती आशा अग्रवाल टाइटन, अध्यक्ष श्रीमती ममता गर्ग सचिव ममता भालोटिया के विशेष मार्गदर्शन में दो दिवसीय नारायणी – नारायण महोत्सव का यादगार आयोजन किया।
कार्यक्रम का पहला दिन रहा खास
कार्यक्रम के पहले दिन दोपहर तीन बजे बनाए गए भव्य मनभावन पंडाल में वर्ल्ड रिनाउल्ड लाइफ ट्रांसफॉरमेशनल स्पीकर नारी रत्न श्रीमती राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) मुंबई का पहली बार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शुभागमन हुआ।उन्होंने सैकड़ों उपस्थित श्री राणी सती दादी समिति व उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं को बड़े ही सहज सरल ढंग से आजीवन खुश रहने का मंत्र दिए जो हर किसी के लिए यादगार रहा। वहीं शाम को कोलकाता से पधारे भजन गायक सौरभ मधुकर ने एक से बढ़कर एक मधुर भजन गीत सुनाकर उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कार्यक्रम की सभी लोगों ने बेहद सराहना की। वहीं कार्यक्रम के दूसरे आज 9 दिसंबर को वहीं कार्यक्रम के दूसरे आज 9 दिसंबर को हैदराबाद से शिरकत कीं प्रियंका गुप्ता अपने सुमधुर गीतों से मंगल पाठ के आयोजन में चार चांद लगाएंगी।
मंगल पाठ से गुंजित हुआ स्थल
नटवर स्कूल मैदान में कोलकाता रानीगंज के कलाकारों द्वारा बनाए गए भव्य मनभावन कलाकृति से सुसज्जित पंडाल में आज कार्यक्रम के दूसरे दिन दोपहर तीन बजे से पूजा – अर्चना व महाआरती के पश्चात भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें हैदराबाद से शिरकत कीं देश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका प्रियंका गुप्ता ने अपने सुमधुर गीतों से मंगल पाठ के आयोजन में मनभावन प्रस्तुति दीं। जिसे सुनकर उपस्थित सभी लोग भावविभोर होकर झूमने लगे।
रात में हुआ माता का महाभंडारा
श्री राणी सती दादी समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में खरसिया, चांपा, रांची, आगरा, राउरकेला, कोरबा, मध्यप्रदेश सहित अनेक जगहों से दादी समिति के श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा से भाग लिया। वहीं पूजा – अर्चना कार्यक्रम के अन्तर्गत सवामन रोली अभिषेक व दादी जी का मुकलावा हुआ व महाआरती रात 9 बजे की गई साथ ही 56 भोग और सवामनी भोग श्रद्धा से अर्पित किया गया। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद पाकर पुण्य के भागी बनें। वहीं शहरवासियों ने इस यादगार आयोजन व व्यवस्था की हृदय से सराहना की व दादी समिति के सभी सदस्यों को बधाई भी दी। दो दिवसीय नारायणी नारायण महोत्सव के आयोजन को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने के लिए कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती आशा अग्रवाल टाइटन, अध्यक्ष श्रीमती ममता गर्ग, सचिव श्रीमती ममता भालोटिया व समिति के सभी सदस्यों ने सभी सकारात्मक सहयोगियों व मीडिया बंधुओं के प्रति आभार प्रकट किया।