रायगढ़
पी.डी. महाविद्यालय में संविधान दिवस के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
विधिक शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत युवा सदन का आयोजन
रायगढ़ –शासकीय पालुराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायगढ़ में प्राचार्य डॉ. ज्योति सोनी के निर्देशानुसार एवं विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा के मार्गदर्शन द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिवस 21/11/2024 को संविधान से संबंधित निबंध व प्रश्नोत्तरी तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रो.संतोष कुमार नायक, प्रो. टी.एस.पैंकरा, प्रो.अंशुमाला कुजूर, प्रो. विमला कुर्रे ,प्रो. महेंद्र सप्रे, प्रो. विजय निराला, प्रो.प्रतीक दुबे प्रो.कमल प्रसाद प्रतियोगिताओं का संचालन एवं सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। द्वितीय दिवस 22/11/2024 को चित्रकला प्रतियोगिता में नवीन न्याय मूर्ति की चित्रकला व एक देश एक चुनाव पर युवा संसद प्रतियोगिता का मंचन किया गया । विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों को संसद के विधेयक प्रस्तुति व बहस परिचर्चा संसद की मर्यादा पर मार्गदर्शन किया व अंत में प्रतियोगिता का विषय एक देश व एक चुनाव के पक्ष व विपक्ष के बातों को सुनने के बाद प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सहारना किया और कहा लोकतंत्र का आधार सहमति का विचार है, लोगों की इच्छा स्वीकृति व भागीदारी। डॉ उषा नायक प्रतियोगिता संचालक ने छात्रों को संसद की कार्यशील प्रणाली की महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी प्रदान किया व छात्रों को सार्वजनिक मुद्दे पर विचार करने व अपनी राय बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रतिभागियों द्वारा एक देश एक चुनाव पर युवा संसदीय बहस प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ. हेमकुमारी पटेल, प्रो. अंशुमाला कुजूर, प्रो. विजय निराला प्रो. मीनाक्षी सिंह प्रो.कमल प्रसाद उपस्थित रहे।
Total Page Visits: 3 - Today Page Visits: 3