रायगढ़। जिला मुख्यालय के कोतरारोड थाने का सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। महिलाओं का आरोप है कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वाले की शिकायत करने पर शराब कोचिये के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई थी, इसकी शिकायत करने के बावजूद पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने से नाराज होकर वे थाने के सामने बैठकर हंगामा करने पहुंचे। दो दिन पहले इसी मामले में शराब माफियाओं ने क्षेत्र की महिला सरपंच के बेटे जमकर पीटा और उसके बाद महिला सरपंच के साथ भी धक्का-मुक्की करते हुए पिटाई कर दी। अब यह मामला राजनीति तूल ले चुका है, चूंकि खरसिया के विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने महिलाओं के बीच पहुंचकर पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई है।
Total Page Visits: 16 - Today Page Visits: 1