भाजपा नेता सूरज शर्मा एवं अभिलाष कछवाहा के नेतृत्व में सुभाष चौक में कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी जी का अनोखे अंदाज में हुआ ऐतिहासिक स्वागत
रायगढ़। आप सभी को विदित हो कि 27 दिसंबर बुधवार को रायगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक, यूथ आइकॉन श्री ओपी चौधरी जी का छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार रायगढ़ आगमन हुआ। जिससे रायगढ़ के कार्यकर्ता अति उत्साहित थे और जिसमे रायगढ़ के विभिन्न चौक चौराहों पर अनेकों प्रकार से स्वागत किया गया। सभी स्वागत कार्यक्रम से हटके भाजपा युवा नेता सूरज शर्मा एवं अभिलाष कछवाहा के नेतृत्व में अपने लाडले नेता का एक अनोखे अंदाज में स्वागत किया गया। जो की शहर भर में चर्चा का केंद्र रहा। बता दे की रात करीब 10 बजे सुभाष चौक में कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी जी का आगमन हुआ एवं कुड़कुड़ाती ठंड को देखते हुए सुभाष चौक में ओपी चौधरी जी के आगमन पर उन्हें कंबलो से तौला गया और उन कंबलो को जरूरत मंद लोगो में बांटा गया। इस अनोखे अंदाज से किए गए स्वागत को देख कैबिनेट मंत्री ओपी ने सूरज, अभिलाष एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए उनकी सोच की सराहना की। सूरज शर्मा एवं अभिलाष कछवाहा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ता एवं विशेष धन्यवाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष गोपी ठाकुर जी एवं उनकी पूरी चैंबर टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया। और साथ ही साथ राधिका गिफ्ट्स, आलोक ड्रेसेस एवं समस्त रतेरिया परिवार का विशेष आभार प्रकट किया जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग किया एवं सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरिता रतेरिया (राधिका गिफ्ट्स), स्वप्निल स्वर्णकार, गोपी ठाकुर, सूरज जयसवाल, अनिल कटियार, सुरेंद्र बघेल, साहेब हांजरा, हरदीप सिंह, सतवीर सिंह, गोल्डी नामदेव, अंकुर गोरख, अभय अग्रवाल, विजय छाबड़ा, अनिल शर्मा, गौरव शर्मा, अभय गुप्ता, अभय यादव, विनय मिश्रा, अभिषेक नामदेव, नरेंद्र गुप्ता, तुषार दुबे, जुबेर रंगरेज, असीम दीवान, विशाल ठाकुर, अतुल पटवा, कुणाल मिश्रा, अंकित बलहाल, रविंद्र यादव, अभिषेक चक्रधारी, रमेश चौहान, वंदना केसरवानी एवं अन्य कार्यकर्ता एवं आमजन अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे।