मोदी नगर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में खाली जमीन पर अवैध कब्जे की होड़…निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान को चिढ़ा रही मुंह
रायगढ़। शहर में हर तरफ अतिक्रमण चल रहा है। खाली सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के बाद अब मोदी नगर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में खाली जमीन पर अवैध कब्जे की होड़ लगी है। मोदी नगर वह इलाका है, जहां दो-तीन घंटे लगातार बारिश की स्थिति में परिसर में साढ़े तीन फीट तक पानी भर जाता है। यहां लोग नालियों पर कब्जा कर कमरे बना रहे हैं।
एलआईजी में रहने वाले आवंटित भूमि के अतिरिक्त आसपास की खाली जमीन पर बेफिक्र होकर कब्जा कर रहे हैं। निगम निगम की अनदेखी से हौसला इतना बढ़ गया है कि कुछ लोग दुकान तक बनाने की तैयारी में है। पाइप लाइन और नाली पर निर्माण से भविष्य में परेशानी बढ़ेगी। शासन ने नियमितीकरण योजना शुरू की है, ताकि अपनी जमीन पर हुए अवैध निर्माण को वैध कराया जा सके। इसके लिए लोग आवेदन नहीं कर रहे हैं। नगर निगम ने दो हफ्ते पहले से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है। इसके तहत कुछ खास इलाकों में सड़क किनारे हुए अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है। इधर शहर में अवैध कॉलोनियां और निर्माण धड़ल्ले से हो रहे हैं। मोदी नगर काॅलोनी का नक्शा ही बदल गया है।
ड्रेनेज के लिहाज से सबसे संवेदनशील कॉलोनी मोदी नगर है। छह से अधिक मोहल्लों का पानी बहकर यहां आता है। बारिश के दिनों में पानी भरने की समस्या होती है। यहां पांच साल पहले लाखों रुपए खर्च कर नाला बनवाया गया था, लेकिन ड्रेनेज की समस्या खत्म नहीं हुई है। इससे बेखबर लोग नाली पर ही कब्जा कर रहे हैं। कॉलोनी के क्यू ब्लॉक में नाली के ऊपर घर बनने से नाली संकरी हो गई है। ब्लॉक डी 1 में भी ब्लॉक नालियों ऊपर अवैध निर्माण कर लिया गया है।
मोदी नगर कालोनी में 26 ब्लॉक हैं, हर ब्लॉक में 12-12 मकान हैं। यानि कुल 312 मकान हैं। लगभग 80 एलआईजी मकान मालिकों ने अवैध रूप से नाली के ऊपर कमरा बना लिया है। अतिक्रमण कर पक्के शेड बनवा लिए हैं। एक परिवार दुकान बनाने के लिए कॉलोनी की जमीन पर कब्जा कर रहा है। हाउसिंग बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक एलआईजी में रहने वालों के हिस्से की 487 स्क्वायर फीट जमीन है। नियमों के अनुसार कुछ हिस्सा खाली छोड़ा गया है। इसके साथ ही घरों के सामने और आसपास जमीन छोड़ी गई है। इन पर तेजी से अतिक्रमण हो रहा है।