Friday, May 16, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़कोतरारोड़ पुलिस को हाईवा चोरी मामले में बड़ी सफलता, रायगढ़-झारखंड से चार...

कोतरारोड़ पुलिस को हाईवा चोरी मामले में बड़ी सफलता, रायगढ़-झारखंड से चार आरोपी गिरफ्तार, 6 लाख की संपत्ति जब्त

 

7 मई 2025, रायगढ़ । एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन पर कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में गोरखा गैरेज से चोरी हुई हाईवा वाहन के मामले में कोतरारोड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रायगढ़ और झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर शत-प्रतिशत संपत्ति बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की गई हाईवा समेत करीब 6 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की गई है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल 2025 को ट्रांसपोर्टनगर पतरापाली निवासी राजेन्द्र दुबे ने कोतरारोड़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी हाईवा 10 चक्का (क्रमांक CG 13 UF 1265), जो पटेल इंजीनियरिंग/राज गैराज गोरखा में मरम्मत के लिए खड़ी थी, उसे 11 अप्रैल की भोर में अज्ञात चोर चुरा ले गए। वाहन चोरी आवेदन पर थाना कोतरारोड़ में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 172/2025, धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों से मिली सूचना पर दिनदयाल कॉलोनी ढिमरापुर निवासी मोह. सुफियान अहमद की संलिप्तता सामने आई। कोतरारोड़ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने साथियों—मो. हसनैन (इलेक्ट्रीशियन) और संदीप कुमार (ड्राइवर) के साथ मिलकर चोरी करना और अपने साथी मोह. शाहीद (झारखंड) के माध्यम से झारखंड में बेचना कबूल किया। पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने वाहन को झारखंड ले जाकर 2 लाख रुपये में जावेद अंसारी (निवासी रांची) को बेचा था, जिसमें इन्हें 1.60 लाख रुपये मिले।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने अन्य आरोपी संदीप कुमार को रायगढ़ से, जबकि मो. हसनैन और मोह. शाहीद को झारखंड के लातेहार से दबोचा। आरोपी जावेद अंसारी और उसके सहयोगी मोह. मुमताज आलम ने हाईवा को अपने यार्ड में कटिंग के लिए रखा था, जहां से चोरी की गई गाड़ी बरामद कर ली गई। दोनों आरोपी जावेद अंसारी और मोह. मुमताज आलम फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों से वाहन बेचने की रकम में से खर्च बाद 6,450 रुपये नकद और चोरी की गई हाईवा गाड़ी जब्त की गई। मामले में करीब 6 लाख रुपये की कुल संपत्ति बरामद हुई है। आरोपी मो. हसनैन का थाना कोतवाली रायगढ़ में चोरी का अपराध है । आरोपियों के कृत्य पर संगठित अपराध की धारा 111 BNS एवं चोरी की संपत्ति खरीदी को लेकर धारा 317,3(5) BNS जोड़ा गया है । सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
एसपी श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा और डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई में थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी, उपनिरीक्षक कुसुम कैवर्त, एएसआई डीपी चौहान, प्रधान आरक्षक करुणेश राय, आरक्षक टिकेश्वर यादव, रवि शंकर सिंह तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक बृजलाल गुर्जर, आरक्षक प्रशांत पंडा, विकास प्रधान और रविंद्र गुप्ता की अहम भूमिका रही।

*गिरफ्तार आरोपी*-
1) मो० हसनैन पिता आरीफ बिल्ला उम्र 25 साल साकिन मासियातू थाना भालूमाथ जिला लातेहार (झारखंड)
2) संदीप कुमार पिता अशोक कुमार उम्र 28 साल निवासी ग्राम जरानाबाद थाना मोग्गा जिला मोग्गा, (पंजाब)
3) मो. शाहिद अकरम पिता मोहम्मद कयूम उम्र 24 साल सेरेगेडा थाना भालूमाथ जिला लातेहार (झारखंड)
4)मो. सुफियान अहमद पिता मोहम्मद एजाज उम्र 22 साल निवासी चिस्तिया मोहल्ला, थाना बड़ी बजार, जिला हजारीबाग (झारखंड)

*जप्त मशरूका* –
हाईवा 10 चक्का क्रमांक CG 13 UF 1265 स्कैप, नकद 6,450 रूपये
कुल 6 लाख रूपये की संपत्ति ।

Total Page Visits: 116 - Today Page Visits: 3
Aagaz News
Aagaz News
आगाज़ न्यूज़ संपादक - VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 MAIL - cgraigarh5@gmail.com

तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना में ‘बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025’ का भव्य शुभारंभ

  घरघोड़ा। तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना द्वारा आयोजित "बालिका सशक्तिकरण अभियान" के तीसरे संस्करण का शुभारंभ गरिमामयी वातावरण में किया गया। इस अभियान का उद्देश्य...

भू अर्जन के लिए प्रस्ताव या अधिसूचना प्राप्त भूमि की अब नहीं होगी बिक्री, डाइवर्सन या बंटवारा….छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता में किया गया है...

  रायगढ़, 16 मई 2025/ राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में भू राजस्व अधिनियम, 2024 के अंतर्गत भू राजस्व संहिता में संशोधन किया गया है। जिसके...

रायगढ़: मंगलवार को अब दोपहर 12 बजे से कलेक्टर चेंबर-प्रतीक्षा कक्ष में आयोजित होता है जनदर्शन….आवेदकों के पंजीयन प्रातः 11 बजे से कर दिया...

  रायगढ़/ पूर्व में प्रति सप्ताह मंगलवार को दोपहर 1 बजे से सृजन सभाकक्ष में आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन के समय एवं स्थान में...

वित्त मंत्री ओपी चौधरी की विशेष पहल: केलो विहार से कयाघाट मार्ग तक केलो नदी में 8 करोड़ 22 लाख की लागत से बनेगा उच्चस्तरीय...

  आगाज़ न्यूज/रायगढ़। केलो विहार से कयाघाट मार्ग तक केलो नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुँच मार्ग निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग हेतु 8 करोड़...

पीएम आवास निर्माण में लापरवाही, तीन पंचायत सचिव निलंबित

  रायगढ़, 15 मई 2025/ रायगढ़ जिले में आवास निर्माण की प्रगति को लेकर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने आज खरसिया और तमनार...

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!