Saturday, April 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब रजिस्ट्री के साथ...

सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब रजिस्ट्री के साथ आटोमेटिक नामांतरण

 

रायपुर। राज्य सरकार ने गजट नोटिफिकेशन कर जमीन की खरीदी बिक्री के बाद नामांतरण की प्रक्रिया को बेहद सरल कर दिया है। अब रजिस्ट्री होते ही आटोमेटिक भूमि व संपत्तियों का नामांतरण भी हो जाएगा। राज्य सरकार ने तहसीलदारों से नामांतरण का अधिकार छीन लिया है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अविनाश चंपावत के हस्ताक्षर से जारी गजट नोटिफिकेशन के अनुसार छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता, 1959 (क्र. 20 सन् 1959) की धारा 24 की उप-धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए, राज्य सरकार, ने खरीद तथा बिक्री से प्राप्त भूमि अंतरण के सरलीकरण हेतु किसी भूमि स्वामी के द्वारा धारित भूमि या भूमि का भाग (खसरा/भू-खण्ड), जिनका पंजीकृत विक्रय के आधार पर अंतरण किया जाता है, ऐसे भूमि के नामांतरण हेतु प्राप्त प्रकरणों पर, उक्त संहिता की धारा 110 के अधीन तहसीलदार को प्राप्त नामांतरण की शक्तियां, जिले में पदस्थ रजिस्ट्रार/सब रजिस्ट्रार जो अपने क्षेत्राधिकार में पंजीकृत विक्रय पत्र के निष्पादन हेतु अधिकृत है, को प्रदान करती है। राज्य सरकार के इस आदेश और नामांतरण की सीधे प्रक्रिया से भूमि स्वामियों को राहत मिलेगी। अब तक होता यह था कि जमीन की खरीदी बिक्री के बाद तहसीलदार के समक्ष नामांतरण के लिए आवेदन पेश करना पड़ता था। तहसीलदार के कोर्ट से आगे की प्रक्रिया पूरी की जाती थी। इससे जमीन के फर्जीवाड़ा की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा नामांतरण की प्रक्रिया लंबे समय से लंबित रहने के कारण भूमि स्वामियों खासकर किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले ऐसे किसान जिनका आपस में भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे के बाद नामांतरण ना होने के कारण उत्ताधिकारी के नाम से ही धान बेचने की मजबूरी रहती थी। बैंक खाते में भी राशि उनके नाम से ही आता था। इसके चलते विवाद की स्थिति बनी रहती थी।
फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक
छत्तीसगढ़ में सरकारी और निजी जमीनों को हड़पने और राजस्व दस्तावेजों में फर्जीवाड़े की लगातार शिकायतें मिलती है। फर्जी रजिस्ट्री के बाद राजस्व अमलों से मिलीभगत कर नामांतरण भी करा लिया जाता था। नामांतरण में फर्जीवाड़ा का यह खेला लंबे समय से चले आ रहा है। राज्य सरकार के नए नियमों से वास्तविक भूमि स्वामियों को राहत मिलेगी। फर्जीवाड़े तपर काफी हद तक रोक लगेगी।

Total Page Visits: 49 - Today Page Visits: 7
Aagaz News
Aagaz News
आगाज़ न्यूज़ संपादक - VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 MAIL - cgraigarh5@gmail.com

रायगढ़ में शराब की तस्करी जोरों पर, दो मामलों में 127 पाव और 83 लीटर अवैध शराब जब्त….जूटमिल व कोतरा रोड पुलिस की कार्रवाई

  कोड़ातराई-पुसौर रोड पर एक्टिवा सवार दो तस्कर गिरफ्तार 25 अप्रैल रायगढ़ । एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए...

केलो स्टील एंड पॉवर की स्थापना को लेकर लोगों में आक्रोश…. तमनार के बरपाली में 15 मई को जनसुनवाई में होगा जबरदस्त विरोध

  रायगढ़। तमनार क्षेत्र के बरपाली गांव में भारी विरोध के बीच स्टील प्लांट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण...

उमेश पटेल के नेतृत्व में खरसिया में कैंडल मार्च, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को दी गई श्रद्धांजलि

  खरसिया। नगर में आज का दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए भावनाओं से भरा रहा। एक ओर जहां संगठन को मजबूती देने के लिए दिशा-निर्देश...

रायगढ़ में आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़: कोतवाली और चक्रधरनगर क्षेत्र से 03 सटोरिए गिरफ्तार, 1.75 लाख नकद बरामद

  24 अप्रैल 2025, रायगढ़— साइबर सेल की टीम के साथ कोतवाली और चक्रधरनगर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए...

रायगढ़ में बाइक चोरी के अंतर जिला गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार, चार और बाइकें जब्त

  23 अप्रैल, रायगढ़ । शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के एक और सदस्य की गिरफ्तारी से पुलिस ने चार और चोरी की मोटरसाइकिलें...

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!