रायगढ़. एश्वर्यम कालोनी वासियों ने जर्जर सडक़ को लेकर रविवार से ही चक्काजाम शुरू कर दिया है, इससे सडक़ के दोनों तरफ भारी वाहनों की कतार लगी हुई थी। जिसके बाद पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगों को उठा कर ले गई और 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया।
उल्लेखनीय है कि शहर का गोबर्धनपुर मार्ग विगत लंबे समय से अपनी दुर्दशा पर आंशु बहा रहा है। इससे बरसात में यह मार्ग कीचड़ में तब्दील हो जाता है तो वहीं सुखे मौसम में धूल से सराबोर रहता है। जिसके चलते राहगीर तो परेशान होते ही है, साथ ही इसके आसपास के कोलानीवासी भी परेशान होते रहते हैं। जिसको लेकर विगत एक सप्ताह पहले भी कालोनीवासियों ने सडक़ को लेकर चक्काजाम किया था, जिससे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह का समय दिया था, लेकिन इस दौरान काम शुरू नहीं होने से लोगों ने रविवार को टेंट लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, साथ ही प्रदर्शन सोमवार को सुबह तक चला। ऐसे में इस मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जिससे परेशान होकर चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी राजेश कुमार यादव पिता महेंद्र यादव ने चक्रधरनगर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि ट्रेलर चलाने का काम करता है, ऐसे में रविवार को सुबह अपनी ट्रेलर क्रमांक सीजी-13 बीएल7767 गोपालपुर ओडिशा से माल लोड कर बड़े भंडार अदानी पावर प्लांट जाने के लिए निकला था। इस दौरान सुबह 6-7 बजे कुछ लोग गोबर्धनपुर के पास गाडिय़ों को जबरन रोकवा दिया और गाड़ी आगे बढ़ाने पर तोड़-फोड़ व मारपीट की धमकदी देने लगे, इससे डर कर हम सभी चालकों ने अपनी गाडिय़ों को साइड में खड़ा कर दिए। जिससे सोमवार सुबह तक इसी स्थिति में गाड़ी खड़ी रही। ऐसे में जब सोमवार को सुबह जब पता किए तो एश्वर्यम कालोनी के सामने दो-तीन कालोनी वासी सडक़ में पेड़ डालकर चक्काजाम किए थे। जिससे हम चालकों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में चक्रधरनगर पुलिस ने चालक राजेश यादव के शिकायत पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को धारा 126 (2), 191 (2), 351 (2) बीएनएस का अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ अपराध
चक्रधरनगर पुलिस ने वाहन चालक के शिकायत पर प्रर्दशन कर रहे ज्योतिष सोनी, अजय सिंह, नीरज शर्मा, पिताम्बर चौहान ऊर्फ धोनी, राजेन्द्र राय, इन्द्र कुमार मिश्रा, आदित्य झा तथा और कई अन्य लोगों पर बलपूर्वक जबरन रास्ता रोकने व आर्थिक रूप से भी परेशान करने का अपराध दर्ज किया है।