रायगढ़। नगर निगम सभापति चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डिग्री लाल साहू ने बड़ी जीत हासिल की। कुल 49 मतों में से भाजपा प्रत्याशी को 39 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण साहू को केवल 10 वोट ही प्राप्त हुए। खास बात यह रही कि कांग्रेस के दो पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की, जिससे कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। नगर निगम में कांग्रेस के 12 पार्षद हैं, लेकिन आज के मतदान में कांग्रेस प्रत्याशी को महज 10 वोट ही मिल सके। इससे साफ हो गया कि कांग्रेस के दो पार्षदों ने पार्टी लाइन से हटकर वोट डाले। भाजपा पहले से ही निगम में बहुमत में थी, ऐसे में क्रॉस वोटिंग ने उसकी जीत को और भी मजबूत कर दिया। इस नतीजे के बाद कांग्रेस में असंतोष और गुटबाजी की चर्चाएं तेज हो गई हैं। वहीं, भाजपा खेमे में जीत की खुशी है।