
रायगढ़। औद्योगिक जिला रायगढ़ में बिलासपुर से आई एसीबी के लगभग 10 अधिकारियों की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों नापतौल विभाग की इंस्पेक्टर ओलिभा क्रिस्पोट्टा को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ओलिभा क्रिस्पोट्टा नापतौल विभाग रायगढ में पदस्थ है।
ज्ञात हो, कि घरघोड़ा तहसील के टेडा नवापारा स्थित अमर फ्यूल्स नामक पेट्रोल पंप में नापतौल में गड़बड़ी को लेकर उसने संचालक अमर अग्रवाल से 18000 रुपये की मांग थी। जिसमें से 10 हजार रुपये इस इंस्पेक्टर ने पेट्रोल पंप संचालक अमर अग्रवाल से एडवांस के तौर पर लिए थे। जिसके बाद आज घूस की बकाया क़िस्त 8000 रुपये नगद लेते हुए एसीबी के अधिकारियों की टीम ने पकड़ा है!