रायगढ़। रायगढ़ जिले के खनिज संपदाओं में सर्वाधिक रुप से कोयला का उत्पादन होता है और इसमें भारत सरकार की कोल इंडिया लिमिटेड के एस.ई.सी.एल के अंतर्गत रायगढ़ जिला में आधा दर्जन से ज्यादा कोयला खदानों का संचालन रायगढ़ जी.एम.के कार्यालय के अधीनस्थ में होकर विभिन्न ग्रेडों का कोयला उत्पादन करके कीर्तिमान बनाता है पर बीते वर्षों में छाल उप क्षेत्र की कोयला खदान बहुत चर्चित हो रखी है जो खुले आम ग्रेड में अफरातफरी,बेधड़क फर्जी दस्तावेजों से मनमाना बेनामी कोयला डिस्पैच आदि है ।
कांग्रेस नेता अनिल चीकू ने एस.ई.सी.एल की छाल उपक्षेत्रीय कोयला खदान को लेकर दस्तावेजी रूप से जांच की मांग श्रीमान निर्देशक सी.बी.आई,ने दिल्ली से की है कि तत्कालीन जी.एम डॉ.एच.एस पाण्डे एस.ई.सी.एल, रायगढ़ के कार्यकाल में रायगढ़ क्षेत्र की खदानों में अनगिनत भ्रष्ट्राचार के कारनामे हुए हैं जिसमें सबसे ज्यादा छाल कोयला खदान का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है,छाल कोयला खदान के उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार चौबे के सरपरस्ती में करोड़ों रूपये के कोयला की अफरातफरी लिंकेज कोयला के नाम से बीते वर्ष 1 अप्रैल 2024 से 10 जून 2024 के मध्य लगभग 58 सौ टन कोयला लगभग 188 ट्रकों में तथाकथित मध्यप्रदेश की कंपनी के नाम से लदान करवाकर डिस्पैच कर दिया गया,इसकी दस्तावेजी जानकारी के लिए जब रायगढ़ स्थित एस.ई.सी.एल. क्षेत्रीय कार्यालय में सूचना के अधिकार के तहत आवेदन लगाया गया की उक्त छाल कोयला खदान से विगत 2 वर्षों में कितना लिंकेज का कोयला किस – किस कंपनी को दिया गया है तो इस मध्यप्रदेश की कंपनी से संबंधित दस्तावेज और जानकारी के नहीं दर्शाई गई थी जिसका पत्र क्रमांक एस.ई.सी.एल/आर जी एच/सीएम /छाल/२४-२५ दिनांक २६/८/२०२४ है।इसके उपरांत जब पुनःसूचना के आधार पर जानकारी के आवेदन दिनांक और महीने सहित इस कार्यालय में प्रस्तुत किया गया तो इस पर भी छाल कोयला खदान के उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार चौबे ने कोई जानकारी अपने वरिष्ठ कार्यालय में पदस्थ जन सूचना अधिकारी को उपलब्ध नहीं करवाई फिर अपील की कार्यवाही पर अपीलीय अधिकारी के पत्र क्रमांक एस.ई.सी.एल/मप्र/राय/प्र.अ./अ./ २५/१४३०/३३/दिनांक १०-१-२०२५के अनुसार ५ दिवस के अंदर अपीलीय अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया था पर भी जानकारी नहीं दी गई जिससे स्पष्ट होता है कि उक्त छाल कोयला खदान के उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार चौबे के सरपरस्ती में लगभग 200 ट्रकों की लिंकेज के नाम से कोयला घोटाला और अफरातफरी हुई है।
कांग्रेस नेता अनिल चीकू ने अपने शिकायत पत्र में श्रीमान निर्देशक सी.बी.आई,नईदिल्ली से आग्रह किया है कि उक्त जी. एम,एस.ई.सी.एल कार्यालय रायगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत इस छाल उप क्षेत्रीय कोयला खदान के उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार चौबे के सरपरस्ती में हुए 58 सौ टन नान कुकिंग कोयला जो लगभग 200 ट्रकों में बेधड़क डिस्पैच कर दिया गया जिसमे रायगढ़ स्थित जिला खनिज कार्यालय से टी.पी. पर्ची भी जारी कर दी गई उसके पश्चात क्या था यह कोयला खुले बाजारों में बेच दिया गया इन सभी पहलुओं की जांच गंभीरता से होने पर एस.ई.सी.एल.रायगढ क्षेत्रीय कार्यालय के अधीनस्थ अनेकों कोयला खदानों से हुए छाल कोयला खदानों के से मिलते-जुलते इस प्रकार के घोटालों की परत तो खुलेगी और तो और कोयला के ग्रेडों के घोटाले की भी जानकारी उजागर होगी इन सभी जांचों से ही पता चलेगा कि घोटाला करोड़ों का है कि अरबों का और इस खेल के गिरोह में शामिल कौन-कौन है।