
रायगढ़। नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रदेश के 10 नगर निगमों में अपने महापौर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जारी सूची में रायगढ़ में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी पूर्व महापौर जानकी काटजू को प्रत्याशी बनाया गया है । यानी अब रायगढ़ में भाजपा के जीवर्धन चौहान और कांग्रेस की जानकी काटजू के मध्य सीधा मुकाबल होगा।
Total Page Visits: 98 - Today Page Visits: 1