
रायगढ़। पटवारी संघ और सरकार के बीच सुलह अब तक नहीं हो सका है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आचार संहिता लगने के कारण पटवारी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल तो स्थगित कर दिया है लेकिन ऑनलाइन काम का उनका बहिष्कार जारी रहेगा। यह निर्णय संघ की बैठक में लिया गया है। आचार संहिता हटने के बाद फिर से पटवारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल आंदोलन शुरू हो जाएगा।
प्रदेश भर के राजस्व पटवारी सरकार से आन लाइन काम के लिए संसाधन की मांग करते हुए विगत माह भर से ऑनलाइन काम का बहिष्कार कर रखे हैं। ऐसे में लोगों का नामांतरण बतांकन सहित अन्य ऑनलाइन काम अटका हुआ है हजारों की संख्या में प्रकरण पेंडिंग हो गए हैं। इसके बावजूद सरकार पटवारियों की मांगों को ध्यान नहीं दे रही है इधर पटवारी भी अपने बहिष्कार आंदोलन को लेकर अड़े हुए हैं । सोमवार को प्रशासन ने पटवारियों के आंदोलन को कुचलने संघ के प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप का रायगढ़ से अन्यत्र तहसील में ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया। इसे दुर्भावना बताते हुए पटवारी संघ ने अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा कर दी। लेकिन सोमवार को ही शाम को आचार संहिता लागू हो गया। ऐसे में पटवारी संघ की बैठक रखी गई जिसमें अनिश्चित कालीन हड़ताल को आचार संहिता के खत्म होने तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है लेकिन उनके पूर्व से चले आ रहे आनलाइन काम का बहिष्कार आंदोलन जारी रहेगा। बताया गया कि आचार संहिता खत्म होने के बाद फिर से पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। यानी लोगों की समस्या अभी जस की तस रहने वाली है। सरकार की हटधर्मियता भी समझ से परे है।