Tuesday, May 20, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूज़स्विफ्ट डिजायर कार से सरिया पुलिस ने पकड़ा 10 किलोग्राम गांजा, तीन...

स्विफ्ट डिजायर कार से सरिया पुलिस ने पकड़ा 10 किलोग्राम गांजा, तीन आरोपी गिरफ्तार

 

रायगढ़। जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक  श्री पुष्कर शर्मा के निर्देश पर सरिया पुलिस ने  11 जनवरी के दोपहर करीबन 12.50 बजे घटनास्थल ग्राम कंचनपुर बेरियर मेन रोड पर मुखबीर की सुचना पर ओडिसा राज्य से कचनपुर सरिया होते डमरा जिला सक्ती की ओर जा रहे एक सफेद रंग के मारुति सुजुकी स्वीफ्ट कार क० सी०जी० 10 ई०एम० 1400 को घेराबंदी कर रोका गया जो वाहन में सवार हेमानंद सोना उर्फ राजन सुना पिता कृपाराम सुना उम 25 वर्ष ग्राम तेलीपाली थाना अबाभौना जिला बरगढ़ उड़ीसा 2 देवा विश्वकर्मा पिता श्री राम विश्वकर्मा जाति लोहार उम्र 19 वर्ष ग्राम नवागांत थाना लोहारा जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ को रोककर उपरोक्त कार के सीट पीछे एक गुप्त चेम्बर मिला जिसकी तलाशी लेने पर उपरोक्त चेम्बर के अंदर कुल 10 पैकेट हरा, सफेद प्लास्टिक पन्नी जो खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ जिसके भीतर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला जिसे आरोपियों के पेश करने गवाहों के समक्ष बरामद कर जप्त किया गया साथ ही उनके द्वारा उपयोग एक मोबाईल को भी जप्त किया गया। आरोपियों से बरामद कुल 10 पैकेट मादक पदार्थ गाजा को गवाहों के समक्ष तौल कराया गया जो तौल करने पर प्रत्येक पैकेट करीबन 01-01 किलोग्राम का होना पाया गया जो कुल 10 पैकेट में पन्नी सहित जुमला वजन 10 किलोग्राम मादक पदार्थ गाजा कीमती करीबन 100000/ (एक लाख रू.) का होना पाया गया। आरोपियो का कृत्य अपराध सदर धारा 20 ‘B’ NDPS ACT का अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त गांजा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन, एक मोबाईल हेडसेट जमला कीमती 635000रू0 को NDPS ACT के तहत गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना सरिया में अपराध क0-09/2025 धारा 20 ‘B’ NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना लिया जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाकर उनका मेमोरेण्डम कथन लिया गया घटनास्थल से फरार आरोपी श्याम कुमार चौहान पिता अमृतलाल चौहान उम्र 21 वर्ष ग्राम परसी थाना मालखरौदा जिला शक्ति छत्तीसगढ़ भागने पर पीछा कर उपरोक्त आरोपीयों को भी विधिवत् गिरफ्तार किया गया है l

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी स००नि० टीकाराम खटकर, स००नि० मोतीलाल डनसेना, प्र०आरक्षक सुरेन्द्र सिदार, ताराचंद रात्रे, आरक्षक दिलीप स्नेही , दिलीप साहा, नर्मदा यादव का सराहनीय योगदान रहा।

 

आरोपी- 1. हेमानंद सोना उर्फ राजन सुना पिता कृपाराम सुना उम्र 25 वर्ष ग्राम तेलीपाली थाना अंबाभौना जिला बरगढ़ उड़ीसा, 2. देवा विश्वकर्मा पिता श्री राम विश्वकर्मा जाति लोहार उम्र 19 वर्ष ग्राम नवागांव थाना लोहारा जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ 3. श्याम कुमार चौहान पिता अमृतलाल चौहान उम्र 21 वर्ष ग्राम परसी थाना मालखरौदा जिला सक्ति छत्तीसगढ़

*”जप्त माल-1 एक सफेद रंग का स्विफ्ट डिजायर कार क०- सीजी 10 ई एम 1400 कीमती करीबन 500000 / (पाँच लाख रू.) 10 पैकेट सफेद रंग के प्लास्टिक पॉलिथीन में लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा कुल वजन करीबन 10 किलोग्राम कीमती करीबन 100000 / (एक लाख रू) 3. दो एंड्राइड मोबाईल हेडसेट का कीमती करीबन 40000/ (चालिस हजार रू) कुल जुमला कीमती करीबन 640000/ (छः लाख चालीस हजार रू)

Total Page Visits: 60 - Today Page Visits: 1
Aagaz News
Aagaz News
आगाज़ न्यूज़ संपादक - VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 MAIL - cgraigarh5@gmail.com

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों और शालाओं का युक्तियुक्तकरण…स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में बड़ा कदम

  रायगढ़, 19 मई 2025/ छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की स्कूली शिक्षा व्यवस्था को अधिक सशक्त, संतुलित और गुणवत्तापूर्ण बनाने के उद्देश्य से शिक्षकों के...

मरीज के कूल्हे की हड्डी टूटी ऑपरेशन होते ही लगाए शादी के फेरे …धन्यवाद dr aharnish , धन्यवाद रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल

  रायगढ़। मरीज प्रकाश मौर्या के पिता मोहन लाल मौर्या,ग्राम बंजारी,जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का कहना है कि हम बहुत बहुत आभारी हैं रायगढ़ आर्थो एण्ड...

इंस्टाग्राम में नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म: महिला थाना रायगढ़ ने आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल

  रायगढ़, 18 मई 2025 – नौकरी दिलाने के नाम पर रायपुर की एक महिला को इंस्टाग्राम के माध्यम से झांसे में लेकर रायगढ़ बुलाकर...

तमिलनाडु में छिपा था हत्या का आरोपी, चक्रधरनगर पुलिस ने जाल बिछाकर धर दबोचा, भेजा जेल

  रायगढ़ । रायगढ़ जिले की चक्रधरनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के...

100 करोड़ के बजरमूडा मुआवजा घोटाला में एसडीएम समेत 7 अधिकारी कर्मचारी पर FIR के आदेश

  आगाज़ न्यूज/रायगढ़। बजरमुड़ा मुआवजा घोटाले में राज्य स्तरीय जांच टीम व राजस्व विभाग के अपर सचिव के निर्देश के करीब साल भर बाद जिला...

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!