रायपुर
ट्रेन के अंदर यात्री ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप
रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया. जब हसंदेव एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे के अंदर एक युवक फांसी पर लटका मिला. सूत्रों के मुताबिक ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन पर करीब 2.30 को आती है और यहां से पुन: 6 बजे के बाद रवाना होती है. ट्रेन की सफाई के लिए जब कर्मचारी अंदर पहुंचा तो देखा कि वहां जनरल डिब्बे के अंदर एक युवक लटका हुआ था।
उक्त कर्मचारी ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी, जिसके बाद स्टेशन में हड़कंप मच गया और तमाम अधिकारी अब रेलवे स्टेशन पहुंचे है. खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. आरपीएफ और जीआरपी अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि ये आत्महत्या है या हत्या।
Total Page Visits: 23 - Today Page Visits: 3