Thursday, April 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड रायपुर द्वारा एक दिवसीय डीलर प्रशिक्षण संपन्न

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड रायपुर द्वारा एक दिवसीय डीलर प्रशिक्षण संपन्न

 

जशपुर 26 दिसंबर 24/ नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम )क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा एक दिवसीय डीलर प्रशिक्षण कार्यक्रम, होटल सायाजी, रायपुर में आयोजित किया गया। डीलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान रायपुर क्षेत्र प्रभारी श्री एस.के. भगत द्वारा लक्ष्य एवं उपलब्धि पर विस्तार से जानकारी दिया गया तथा डीलरों को कृषि व्यवसाय विकास उत्पादों की बिक्री वृद्धि पर ध्यान केंद्रित किया गया।
श्री एम.एम. राठी, कृषि व्यवसाय विकास प्रभारी, क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल द्वारा डीलरों को कृषि व्यवसाय विकास उत्पादों की बिक्री पर जोर दिया गया तथा साथ ही बिक्री के संबंध में डीलरों के प्रश्नों एवं समस्याओं का समाधान किया गया।
श्री ओम पाल गुप्ता, राज्य प्रबंधक, छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा द्वारा डीलरों को वर्तमान बाजार की स्थिति एवं राज्य में उर्वरक बिक्री की चुनौतियों के बारे में संबोधित किया गया। डॉ. एस.एस. टुटेजा, निदेशक कृषि विस्तार सेवाएं, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, रायपुर ने कृषि इनपुट डीलरों को रासायनिक उर्वरकों के विवेकपूर्ण उपयोग के साथ-साथ जैविक उर्वरकों को बढ़ावा देने के बारे में संबोधित किया ताकि जैविक और रासायनिक उर्वरकों के अंतिम उपयोगकर्ता तक जानकारी साझा किया जा सके।
श्री आर.एस. चौहान, आंचलिक प्रबंधक, भोपाल ने डीलरों को संबोधित किया और कंपनी से संबंधित बहुमूल्य जानकारी साझा की और कृषि व्यवसाय विकास उत्पादों के साथ उर्वरकों की बिक्री बढ़ाने के लिए डीलरों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान डीलरों की ओर से पूछे गए प्रश्नों एवं उनके उत्तर का जवाब दिया गया।
सिएस्टो ग्रीन की ओर से श्री अविनाश ने एनकैप्सुलेटेड बायो फर्टिलाइजर्स के बारे में प्रस्तुति दी और एनकैप्सुलेटेड बायो फर्टिलाइजर्स के उपयोग एवं लाभ के बारे में विस्तार से बताया। इस सत्र के दौरान डीलरों की ओर से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया। कृषि व्यवसाय विकास उत्पाद की सर्वश्रेष्ठ बिक्री के आधार पर डीलरों को ट्रॉफी वितरित की गई, तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी डीलरों को प्रशस्ति पत्र पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री बृज किशोर सिंह, जिला प्रभारी, भाटापारा द्वारा किया गया, कार्यक्रम का समापन सभी डीलरों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Total Page Visits: 29 - Today Page Visits: 1
Aagaz News
Aagaz News
आगाज़ न्यूज़ संपादक - VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 >MAIL - cgraigarh5@gmail.com

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!