कोलता समाज सामुदायिक भवन में व्यापारी प्रकोष्ठ की कार्यशाला संपन्न
रायपुर से पधारे व्यापारी बंधुओं ने किया मार्गदर्शन’
पान ठेला से व्यवसाय शुरू करने वाले शैलेश साहू बने समाज के लिए प्रेरणा श्रोत’
रायगढ़। एक दिसंबर को कोलता समाज समुदायिक भवन मैरीन ड्राइव बेलादुला रायगढ़ में व्यापारी एवं युवा प्रकोष्ठ का प्रादेशिक बैठक सह कार्यशाला रत्थू लाल गुप्ता संभागीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में रखी गई जिसमे व्यापार एवं युवाओं के बारे विस्तार से चर्चा किया गया। कोलता समाज का व्यापारी वर्ग एक आर्थिक मजबूती के साथ निश्चित रूप से समाज को एकता ताकत बनकर पूर्ण उद्देश्य के साथ कार्ययोजना बना कर सक्रियता के साथ कार्य करेगी। बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को लघु उद्योग की जानकारी दी गई।
समाज का उद्देश्य युवाओं को व्यापार के क्षेत्र में मंच प्रदान करना, व्यापार एवं व्यवसाय को बढ़ाकर सुदृढ़ एवं समृद्ध बनाना है। समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिए व्यवसाय को आगे बढ़ाना होगा ।इस कार्यशाला में रायपुर से पधारे व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने रायगढ़ के सामाजिक युवाओं व्यापार एवं उन्नत कृषि को बढ़ावा देने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।रायपुर से आये दीपक प्रधान रेलवे की नौकरी के साथ साथ कैसे रियल स्टेट के साथ साथ होटल व्यवसाय करते है अपना अनुभव साझा किया। वही लोकेश प्रधान रायपुर शहर में कैसे रियल स्टेट के व्यवसाय में आये अनुभव साझा किया। अपने घरेलू उत्पाद को अपना खुद का ब्रांड नेम दे कर कैसे घर से सेल करते है यह जानकारी और अनुभव साझा किया गया।
व्यापारी प्रकोष्ठ के सह संयोजक ग्राम महापल्ली निवासी शैलेश साहू ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उसने किस तरह एक पान ठेला खोलकर प्रारंभिक व्यवसाय चालू किया और संघर्ष करते हुए चार चार पहिया वाहन, फैंसी एवं किराना स्टोर्स के साथ टेंट एवं कैटरीन का व्यवसाय करते आ रहे है। शैलेश साहू समाज के व्यापारी वर्ग के लिए आदर्श बन गए है। चण्डी डोंगरी में मंदिर निर्माण के पूर्व मॉडल मंदिर के लिए साथ श्री श्री रणेश्वर राम चण्डी मंदिर निर्माण यात्रा निकाली जाएगी यह यात्रा समाज में एकता के प्रतीक के रूप में संपूर्ण रायगढ़ संभाग में निकाली जाएगी।