छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन ब्लॉक खरसिया का शपथ ग्रहण संपन्न
मीडिया जनताओं की समस्याओं को बुलंद करने महत्वपूर्ण
खरसिया। छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन ब्लॉक इकाई खरसिया का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह का आयोजन लखीराम ऑडिटोरियम खरसिया में रविवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे ,विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष वेद भूषण स्नेही,प्रदेश संयोजक दशरथ साहू, प्रदेश मुख्य सलाहकार नरेश बंजारे, प्रदेश कार्यालय प्रभारी वेद प्रकाश महंत, राज्य शिष्टाचार अधिकारी टोपेश ध्रुव, महेंद्र अग्रवाल जिला अध्यक्ष, रायगढ़ महेंद्र कुमार सिदार जिला उपाध्यक्ष, विजय शर्मा जिला प्रवक्ता, संजीव शर्मा महासचिव, संतोष चौहान जिला सचिव इंद्रजीत साहू जिला मीडिया प्रभारी, मनोज खडेल जिला सह मीडिया प्रभारी, रामकुमार पटेल जिला कार्यालय प्रभारी, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक कलाकार लक्ष्मी नारायण पांडे, ललित चौहान ,कवि साहित्यकार डॉ रमेश टंडन, गुलाब सिंह कंवर, मनोज पाठक ,आनंद त्रिवेदी, गौ सेवक राकेश केसरवानी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके बाद प्रदेश से आये मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का साल व गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन ब्लॉक इकाई खरसिया के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने खरसिया के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जिसमें संरक्षक रवि शंकर पटेल, अध्यक्ष किशोर कुमार चौहान, उपाध्यक्ष बालक राम पटैल, डिग्री लाल सिदार सचिव,विजय यादव सहसचिव, नारायण राठिया कोषाध्यक्ष , मीडिया प्रभारी यशोदा को शपथ दिलाई गई।
छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष वेद भूषण स्नेही ने कहा कि छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के लिए ऐतिहासिक क्षण है और यह पत्रकारों की एकता मीडिया को ऊंचाई की बुलंदी पर ले जाएगी। यह उपस्थित बता रही है कि अब मीडिया की ताकत मजबूत हुई है और हमें मजबूती को टूटने नहीं देना है। प्रदेश मुख्य सलाहकार नरेश बंजारे ने कहा कलम की ताकत हथियार से बड़ी होती है। पत्रकारों से निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ समाज की सच्चाई को उजागर करने का आह्वान किया।
वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा ने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई देते हुए कहा आधुनिक दुनिया में लोकतंत्र का विकास हुआ प्रेस का कितना महत्व है। इसे इस बात से समझा जा सकता है। अगर किसी शासक के खिलाफ लिखना शुरू कर दें तो उसकी पूरी सियासत हिल जाती है। मीडिया किसी भी समाज की प्रेरणा होती है। इसलिए शक्तिशाली शासक भी इसकी महत्ता को नजरअंदाज नहीं करते कहा कि आज सरकार की जो भी नीतियां हैं प्रेस के माध्यम से एक आम जन तक बहुत आसानी से पहुंच जाती है। पत्रकार ना किसी धर्म और ना किसी जाति को देखते हैं। बस बहुत ही अच्छे ढंग से हर समाचार को कवरेज करते हैं। शपथ ग्रहण समारोह की विशेषता थी पहली बार छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के मंच पर समाजसेवी गायक कलाकार पत्रकार भूतपूर्व सैनिक गौ सेवक एक मंच पर दिखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने की कार्यक्रम का मंच संचालन प्रशांत सिंह ने किया।