संस्कार स्कूल का खेलकूद वार्षिक समारोह संपन्न, खिलाडिय़ों को मिले पुरस्कार
रायगढ़। रायगढ़ की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद समारोह संपन्न हुआ। जिसमें शहर के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल मुख्य अतिथि एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला कार्यक्रम अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि के रूप में किरण पंडा एवं विजय गुप्ता, गिरिश मिश्रा, एक्टिंग डायरेक्टर सीपी देवांगन शामिल हुए। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि संस्कार पब्लिक स्कूल में वर्षभर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन लगातार होता है। जिसमें अंतिम चरण में पहुंचे खिलाडिय़ों को फाईनल में स्थान प्राप्त होता है। सभी प्रतियोगिताओं का फाईनल वार्षिक खेलकूद उत्सव में किया जाता है। इन खेलो मे लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़, गोलाफेक, तवाफेक, क्रिकेट, कबड्डी आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियाोगिताएं आयोजित की जाती है। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का सम्मान कर मोमेंटो प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन बी.दास एवं विनीता सोनी ने किया। आभार प्रदर्शन स्पोर्टस टीचर रविकांत शर्मा ने किया।
निकली देशभक्ति मशाल रैली
मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रात: 6 बजे बूढ़ी माई मंदिर से स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देश की एकता एवं अखण्डता के साथ -साथ सद्भावना के रूप में मशाल रैली निकाली गई। जो सैकड़ों बच्चों एवं टीचर्स के द्वारा स्टेशन चौक, सत्तीगुड़ी चौक आदि होकर शहर भ्रमण कर सुभाष चौक, जूटमिल चौक होते हुए स्कूल परिसर में पहुंची। इस रैली की मशाल वार्षिक खेलकूद उत्सव में खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करती रही। जिसे मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल शुक्ला के द्वारा अंत में विसर्जित किया गया।
नृत्य संगीत ने बांधा समां
प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के द्वारा खेलकूद एवं देशभक्ति पर आधारित शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें लेझिम, डम्बल्स आदि का भी शानदार प्रदर्शन हुआ। इसके साथ-साथ पालकों का एवं शिक्षकों का भी खेल करवाया गया जिसे सभी ने सराहा। पालकों एवं शिक्षकों के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार :- विजय अग्रवाल
मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल ने अपने संबोधन में संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए खेलकूद के आयोजन को सराहा। उन्होंने रिले रेस प्रदर्शन देखा जिसमें बच्चों के उत्साह की तारीफ की। विद्यालय के 4 समूह अस्मिता, आस्था, अराधना एवं अभिलाषा शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि विद्यालय के द्वारा बच्चों को जीवन की संपूर्ण बाते सिखलाई जा रही है। जिसके कारण बच्चों का व्यक्तित्व शानदार बन रहा है। यही कारण है कि बच्चे चहूंओर सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
संस्कार बन रहा जिले का गर्व :- अनिल शुक्ला
कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि संस्कार पब्लिक स्कूल जिस प्रकार से सफलता प्राप्त कर रहा है। उसे केवल शहर ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों में भी इसका नाम प्रसिद्ध हुआ है। जांजगीर-चांपा, कोरबा, जशपुर, सूरजपुर, अंबिकापुर, कोरिया, सारंगढ़, सक्ति के साथ-साथ उडि़सा के जिलों में भी संस्कार का नाम फैल रहा है। यही कारण है कि संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ जिले के लिए गर्व का विषय बनता जा रहा है।
हम बच्चों के लिए माध्यम : -रामचन्द्र
संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। अपने उद्बोधन में रामचन्द्र ने बताया कि यहां के बच्चें यूपीएससी परीक्षा, पुलिस उपनिरीक्षण परीक्षा, एनडीए, एमबीबीएस, आईआईटी, सीए आदि परीक्षाओं में लगातार सफल हो रहे हैं। साथ ही खेलकूद में भी राष्ट्रीय स्तर पर जिले का परचम लहरा रहे हैं। हम तो बच्चों के कैरियर के लिए माध्यम है और यह प्रयास लगातार जारी रहेगा।