Thursday, April 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाजिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर डीजल, कोयला, लोहा चोरी...

जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर डीजल, कोयला, लोहा चोरी और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही – आरोपी की गिरफ्तारी

कोरबा। जिला  पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे डीज़ल, कोयला, लोहा चोरी, जुआ सटटा आबकारी एवं अवैध कबाड के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के लिये दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
 यू.बी.एस चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक, दर्री,  रूपक शर्मा थाना प्रभारी कुसमुण्डा के मार्गदर्शन में  चोरी के प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त होने पर परिपालन मे प्रार्थी संजय कुमार दुबे पिता स्व. नागेंद्र नाथ दुबे उम्र 49 वर्ष साकिन प्रधान सुरक्षा प्रहरी महाप्रबंधक कार्यालय SECL कुसमुंडा जिला कोरबा द्वारा दिनांक 4-5/11/2024 के दरम्यानी रात को अज्ञात आरोपी के द्वारा  03 नम्बर वर्क शॉप SECL कुसमुंडा खदान से 04 नग लोहे का चैनल, 08 नग लोहे का प्लेट वजनी 06 क्विंटल को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला मे अपराध क्रमांक 361/24 धारा 303(2) BNS   दर्ज कर अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी कि जा रही थी। पतासाजी दौरान आरोपी राजू साहू उर्फ़ प्रकाश साहू पिता भागवत प्रसाद साहू उम्र 32 साल साकिन सर्व मंगला नगर बरमपुर पुलिस  सहा. के. सर्वमंगला थाना कुसमुंडा जिला कोरबा छ.ग. से पूछताछ करने पर घटना दिनांक 4-5/11/2024 को 03 नम्बर वर्क शॉप SECL कुसमुंडा खदान से चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से 04 नग लोहे का चैनल, 08 नग लोहे का प्लेट वजनी 06 क्विंटल कीमती 20000 रुपये को जप्ती कार्यवाही कर आरोपी को पुलिस  सहा. के. सर्वमंगला के द्वारा माननीय न्यायालय कटघोरा में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।
Total Page Visits: 17 - Today Page Visits: 1
Aagaz News
Aagaz News
आगाज़ न्यूज़ संपादक - VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 >MAIL - cgraigarh5@gmail.com

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!