Thursday, April 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाहाथियों का उत्पात जारी: घर घुसकर घरेलू सामानों को किया नुकसान, अनाज...

हाथियों का उत्पात जारी: घर घुसकर घरेलू सामानों को किया नुकसान, अनाज को किया चट

कोरबा। वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। यहां के जल्के सर्किल में घूम रहे 43 हाथियों के दल ने बीती रात फिर ग्राम पंचायत जल्के के आश्रित ग्राम नवामुड़ा में पहुंचकर भारी कहर ढहाया। इस दौरान हाथियों ने बस्ती में प्रवेश कर धन सिंह पिता हंसराम गोंड़ व धूप सिंह पिता बीर सिंह नामग ग्रामीण के घर को बुरी तरह ढहा दिया। इतना ही नहीं वहां रखे पलंगए ड्रेसिंग टेबल सहित अन्य घरेलू सामानों को तोडऩे के साथ ही चावल व दाल को चट कर दिया। हाथियों के बस्ती में घुसने तथा उत्पात मचाए जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला प्रभारी रेंजर धर्मेन्द्र चौहान के निर्देश पर मौके पर पहुंचा और हाथियों को खदेडऩे की कार्रवाई की। वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार जल्के सर्किल के जंगल में विश्राम कर रहे 43 हाथियों का दल शाम होते ही सक्रिय हुआ और जंगल से निकलकर 6 बजे के आसपास रिहायशी इलाके की ओर आने लगा। 3.4 घंटे तक नवामुड़ा गांव की सरहद पर मंडराने के बाद आधी रात को बस्ती में प्रवेश किया और वहां ग्रामीणों के बाड़ी में लगे सब्जी के फसलों को सफाचट करने के बाद धन सिंह पिता हंसराम गोंड़ के मकान को तोडऩे के साथ ही भीतर प्रवेश किया और वहां रखे पलंगेए ड्रेसिंग टेबलए पंखे सहित अन्य घरेलू सामानों को तोड़ दिया। इतना ही नहीं चावलए दाल को भी चट कर दिया। धन सिंह के मकान में तोडफ़ोड़ करने के बाद हाथी धूप सिंह के घर को ढहाने के साथ ही वहां भी काफी उत्पात मचाया। उत्पात मचाने के बाद हाथी खेतों में पहुंच गए। इस दौरान हाथियों ने 15.20 किसानों की फसल को बुरी तरह रौंद डाला। हाथियों के नवामुड़ा गांव में पहुंचने तथा उत्पात मचाए जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा रात में दिए जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से उत्पाती हाथियों को खदेडऩे की कार्रवाई शुरू की। काफी मशक्कत के बाद हाथियों ने जंगल का रूख किया। वन अमला रात भर डटा रहा और सुबह होने का इंतजार करता रहा। आज सुबह होने पर वन अमले ने हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का सर्वे करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में विचरण करने तथा उत्पात मचाए जाने से ग्रामीण काफी भयभीत हैं। इधर कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में घूम रहे हाथियों ने बीती रात कोसाबाड़ी में पहुंचकर भारी नुकसान पहुंचाया। करतला के कोसाबाड़ी व आसपास के क्षेत्रों में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल जंगल चला गया। आज सुबह जानकारी मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। प्रारंभिक तौर पर हाथियों के ताजा हमले में हजारों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
०००

Total Page Visits: 67 - Today Page Visits: 1
Aagaz News
Aagaz News
आगाज़ न्यूज़ संपादक - VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 >MAIL - cgraigarh5@gmail.com

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!