Thursday, April 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबासंवरा परिवारों ने उजडऩे के खिलाफ कलेक्टर से की शिकायत

संवरा परिवारों ने उजडऩे के खिलाफ कलेक्टर से की शिकायत

कोरबा)। राज्य सरकार की नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी योजना के तहत गांव गौठान निर्माण का कार्य कराया जा रहा है लेकिन इस कार्य के लिए 50 वर्षों से काबिज ग्रामीणों को उजडऩे का विरोध हो रहा है वर्षों से बसे एवं बड़ी मुश्किलों से झोपड़ी और मकान बनाकर निवासरत संवरा परिवारों को उजडऩे के खिलाफ शिकायत कलेक्टर से करते हुए न्याय की गुहार लगाई गई है ।
ग्राम पंचायत हरदीबाजार में तहसील कार्यालय के पीछे संवरा जनजाति के लोग बसे हुए हैं विगत 50 वर्षों से ये यहां अपने परिवार के साथ रह रहे हैं और तमाम तरह के शासकीय दस्तावेजों के धारक होने के साथ-साथ चुनाव में वोट भी डालते आ रहे हैं विगत दिनों सरपंच हरदीबाजार के श्रीमती अनसुईया कंवर एवं उपसरपंच तथा पंचगणों के द्वारा इन्हें नोटिस देकर मकान तोडऩे की हिदायत दी गई है इन्हें उजाड़कर गौठान बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है घर तोडऩे की नोटिस मिलने से यहां बसे लोगों में अब सिर छुपाने की समस्या उत्पन्न होने के साथ-साथ दहशत व्याप्त है कि उन्हें जबरन उजाड़ दिया जाएगा ।
नंद कुमार मरकाम शिवदयाल मंडावी पदम कुमार विनोद मंडावी धरम सिंह मरकाम गौतम नेताम सुभाष मंडावी भवानी सिंह नेताम उत्तम नेताम आदि ने बताया कि लॉकडाउन के समय भी झोपड़ी व घर को उजाड़ दिया गया था जिसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आवास योजना के तहत पक्के मकान देने एवं काबिज भूमि आवास का पट्टा देने की योजना का जिक्र करते हुए पीडि़त परिवारों ने कलेक्टर गुहार लगाई है कि उन्हें उजाड़ा न जाए बल्कि दूसरी रिक्त शासकीय भूमि पर गौठान निर्माण कराया जाए प्रभावितों ने भूमि का पट्टा दिलाते हुए प्रधानमंत्री आवास निर्माण के अंतर्गत राशि प्रदान करने का भी आग्रह किया है ।
कलेक्टर से की गई शिकायत में सरपंच एवं उसके पति व सहयोगियों पर कई गंभीर आरोप लगाया गया है हरदीबाजार ग्राम पंचायत में अपेक्षित विकास कार्य नहीं हो रहा है नालियां जाम है पानी निकासी लाइन में पाइप डाला गया है जिससे घरों का और बरसात का पानी नहीं निकल रहा कहा गया है कि सरपंच के परिजनों द्वारा काबिज 15-15 एकड़ भूमि को बेदखल करते हुए गौठान निर्माण एवं शेष भूमि में गायों के लिए चारा की व्यवस्था की जाए ।
समाजसेवी मनीराम भारती ने एक अन्य ज्ञापन कलेक्टर के नाम प्रेषित करते हुए कहा कि एसईसीएल दीपका परियोजना द्वारा अधिग्रहित भूमि में ग्राम पंचायत गौठान व छात्रावास बन रहा है जो अवैध है अधिग्रहित क्षेत्र की भूमि व विवादित भूमि पर गौठान व छात्रावास नहीं बनाया जाए ज्ञापन की प्रतिलिपि राज्य व जिला स्तर पर भी प्रेषित की गई है ।
००

Total Page Visits: 83 - Today Page Visits: 1
Aagaz News
Aagaz News
आगाज़ न्यूज़ संपादक - VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 >MAIL - cgraigarh5@gmail.com

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!