कोरबा। कोरबा पुलिस की सक्रियता के चलते गांजा जप्त किया गया है। कोतवाली टीआई निरीक्षक रूपक शर्मा ने बताया कि 19 नवम्बर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लिंक एक्सप्रेस ट्रेन से कला रंग के बैग में अवैध रूप से गांजा तस्कर कर बिक्री हेतु कोरबा लेकर आ रहा है। पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए हुलिया अनुसार व्यक्ति को इमलीडुग्गू रेल्वे फाटक के पास पकड़कर काला रंग के बैग से 4.800 किलोग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी अशोक कुमार सोनी उर्फ छोटे पिता स्वर्गीय कांशीराम सोनी, उम्र 24 वर्ष, निवासी रामनगर मुड़ापार को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक ईश्वरी प्रसाद लहरें, आरक्षक अरुण तिर्की, संतोष तिवारी, परमेश्वर कंवर एवं साइबर टीम के सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह, वीरेंद्र-पटेल, विपिन बिहारी नायक, गंगाराम एवं योगेश राजपूत की सक्रिय भूमिका रही।
०००
5 किलो गांजा जप्त, आरोपी जेल दाखिल
Total Page Visits: 136 - Today Page Visits: 1