नकली पुलिस सक्रिय: महिला से सोने का कंगन लेकर हुए फरार
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नकली पुलिस एक बार फिर सक्रिय हो गई है। एक बार फिर बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर मॉर्निंग वॉक कर रही एक महिला से यह कहकर सोने के दो कंगन उत्तरा लिए कि आगे लूट हुई है और लेकर फरार हो गए। बुजुर्ग महिला की शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला…
पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा रोड के ब्रिज का है। आज सुबह 9:30 एक बुजुर्ग महिला पुष्पा निवासी वीआईपी परस्पर नगर की अपने पति के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी तभी पीछे से एक युवक आया और कहने लगा कि मैं पुलिस वाला हुं यहां पर सुरक्षा के लिए लगा हुआ हूं। तुमको पता नहीं है क्या कल एक लूट हो गई थी जिसमें एक महिला को चाकू अड़ा कर सोने चांदी के गहने छीन लिए थे जिससे महिला घबरा गई। इसी बीच एक युवक और वहां पर आया और उससे नकली पुलिस वाले ने कहा कि मैं पुलिस वाला हुं अपनी चेन और अंगूठी उतार दें क्योंकि लूट की घटनाएं बहुत हो रही है जिसके बाद युवक ने चेन और अंगूठी उतार कर अपने बैग में रख दी यह सब देख महिला ने भी अपने दो सोने के कड़े उतारकर हाथ में रखे और नकली पुलिस वाले ने वह दोनों कड़े अपने हाथ से लेकर महिला के हाथ में रखे झोले में रख दिए उसके बाद बदमाश में महिला के पति को बोला कि अपना मोबाइल भी इसमें रख दो तभी नकली पुलिस ने मोबाइल भी लिया और झोले में रख दिया जिसके बाद वह दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर चले गए।
बदमाशों के जाने के बाद जैसे ही महिला ने अपना झोला देखा तो उसमें सोने के कड़े गायब थे। बस मोबाइल रखा हुआ था जिसके बाद पति पत्नी परेशान थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। महिला की शिकायत पर नकली पुलिस वाले बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दें कि जिस जगह यह वारदात हुई वहां पर पास ही सीसीटीवी लगे हैं जिसमें आरोपी कैद हो गए हैं सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि बाइक सवार एक बदमाश जिसने हेलमेट पहना हुआ है और उसका साथी पुलिस जैसी टोपी पहनती है और मुंह पर रुमाल बांधा नजर आ रहा है। आपको बता दें कुछ समय पूर्व भी इंदौर में ऐसे ही नकली पुलिस बनकर कई बुजुर्ग महिलाओं को लूट लिया गया था। इसमें इंदौर पुलिस ने पूर्व में ईरानी गैंग को भी अपनी गिरफ्त में लिया था। अब नकली पुलिस फिर से बहुत समय बाद इंदौर में एक्टिव हुई है जिसने इस घटना को अंजाम दिया है। राजेंद्रनगर पुलिस पूरे मामले में सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।