24 नवम्बर से सभी विद्युत कार्यालय का घेराव करेगी युवा मोर्चा-विनायक पटनायक
रायगढ़-भारतीय जनता युवा मोर्चा रायगढ़ जिले स्थित सभी विद्युत कार्यालयों का घेराव करेगी तत्सम्बन्ध में वृहद योजना भाजयुमो रायगढ़ ने तैयार की है
भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिजली विभाग के तानाशाही रवैये के खिलाफ आगामी दिनों में होने वाले प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताया है
विदित हो कि चुनाव के समय 2018 मे कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में ये वादा किया था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ कर दिया जाएगा किन्तु सरकार बनने के बाद बिजली विभाग की तानाशाही चरम पर है आज छत्तीसगढ़ में बिजली बिल नही बल्कि बिजली ही हाफ हो गयी है और बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है 15 साल के भाजपा कार्यकाल में जहां विद्युत आपूर्ति के मामले में छत्तीसगढ़ ने पूरे देश मे एक रिकॉर्ड हासिल किया प्रदेश के अंतिम छोर तक 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति हुआ करती थी वहीं आज ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप है किंतु बिजली का बिल देने में विद्युत विभाग सक्रिय है साथ ही पिछले कुछ महीनों में बिजली के बिल में बेतहासा वृद्धि हुई है इन सभी समस्याओं के निराकरण हेतु युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रत्येक मण्डल स्तर पर नुक्कड़ सभा करेंगे और साथ ही घर घर जाकर जनजागरण भी किया जाएगा और दिनांक 24 नवम्बर को पूरे जिले भर में बिजली विभाग के आफ़िश के सामने युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विद्युत विभाग के मनमानी और तानासाही के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करेंगे।