बजट आने वाली पीढ़ी के लिए अज्ञानता का अंधकार दूर करेगा : सौरभ नामदेव
रायगढ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सौरभ नामदेव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दशको से शिक्षा का क्षेत्र सुधार से अछूता रहा l समाज मे फैली कुरीतियों के लिये काँग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए अभाविप नगर मंत्री ने बताया कि काँग्रेस नही चाहती कि समाज शिक्षित हो इसलिए वह विरोध की राजनीति करती है l भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को आने वाली पीढ़ी के लिये अज्ञानता का अंधकार दूर करने वाला सराहनीय बजट बताया l इस बजट में पहली से बारहवीं कक्षा के लिए पीएम ई-विद्या योजना को 12 चैनलों से 200 चैनलों तक विस्तारित करना बड़ा क्रांतिकारी कदम है l डिजिटल शिक्षा के युग मे गरीब छात्रों के पास स्मार्ट फोन के अभाव था लेकिन इस ई विधा योजना से अब निर्धन छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नही होगी l छात्रों को विश्व स्तर की गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से डिजिटल विश्वविद्यालय विकसित होने से आने वाली पीढ़ी सशक्त व मजबूत होगी l कोरना महामारी को देखते हुए शिक्षा को डिजिटल की तरफ मोड़ना एक बड़ा कदम साबित होगा यह बजट शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम साबित होगा क्योंकि सरकारी व निजी क्षेत्र के स्कूलों में डिजिटल सिस्टम से शिक्षा दी जाएगी l आने वाला युग लैपटॉप व टैब का है l पूरी पीढ़ी को शिक्षित करने की दिशा में बड़ा कदम होगा l बजट का विरोध करने वाली काँग्रेस आम जनता के सामने यह स्पष्ट करे क्या बजट में यह प्रावधान नही किया जाना चाहिये जिससे गरीब छात्रों का भला हो सके l