Friday, November 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सेलून दुकान के शटर में पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, CCTV फुटेज वॉयरल होने के बाद पुलिस कह रही पकड़ेंगे आरोपी को

 

रायगढ़। शराब के लिए रुपए नहीं देने पर एक युवक ने सेलून दुकान के शटर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है, जहां यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। गनीमत रही कि आग से कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ने की बात कह रही है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, विजय श्रीवास की अंबेडकर चौक के पास एक सेलून की दुकान है। शुक्रवार को हमेशा की तरह वह अपने दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान पंजरी प्लांट क्षेत्र में रहने वाला अज्जू पठान वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा। जब विजय ने पैसे देने से इंकार किया, तो अज्जू ने “देख लूंगा” कहकर धमकी दी और वहां से चला गया।

 

रात में जब विजय दुकान बंद करके घर चला गया, तब अज्जू वापस लौटा और पेट्रोल छिड़ककर दुकान के शटर में आग लगा दी। पास के लोगों ने धुआं उठते देखा और तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

इस घटना का CCTV वीडियो अब सामने आया है, जिसमें एक युवक को दुकान के शटर पर आग लगाते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है।

 

घटना के बाद विजय श्रीवास ने रविवार को चक्रधर नगर थाने में लिखित शिकायत दी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

 

थाना प्रभारी जी.एल. साहू ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी अज्जू पठान की तलाश की जा रही है। आग से दुकान के बाहर के हिस्से को हल्का नुकसान हुआ है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय व्यापारियों ने भी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles