दिनांक 12/10/2020 को थाना पुसौर में पदस्थ प्रधान आरक्षक कुंवर टोप्पो देहात शिकायत जांच में हमराह स्टाफ के साथ गया हुआ था कि वापसी के समय मुखबिर द्वारा ग्राम बुनगा का *पंचराम यादव पिता सुग्रीव यादव उम्र 45 वर्ष* घर के पीछे कोलाबाड़ी में अवैध बिक्री के महुआ शराब रखा है कि सूचना दिया । सूचना पर स्टाफ द्वारा पंचराम के घर दबिश दिया गया । स्टाफ द्वारा पंचराम से शराब रखने के संबंध में पूछताछ करने पर 10 लिटर क्षमता वाली एक प्लास्टिक जरीकेन 10 लीटर में रखा हुआ करीबन 08 लीटर कच्ची महुआ लाकर पेश किया जिसे अवैध रूप से बिक्री करने के लिये रखना बताया । आरोपी के विरूद्ध थाना पुसौर में धारा 34-2, 59-क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।