Thursday, April 24, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़रायगढ़ में गुंडागर्दी की हद हुई पार, बारातियों को बस से उतारकर...

रायगढ़ में गुंडागर्दी की हद हुई पार, बारातियों को बस से उतारकर लाठी डंडे व रॉड से पीटा, कार में आए थे हमलावर

 

रायगढ़। फिल्मी स्टाइल में कार सवार तीन युवकों ने बारात से लौट रही बस को ओवरटेक कर उसे जबरन रोक लिया। इसके बाद उन्होंने बस में सवार चार युवकों पर तलवार, चाकू और डंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना जुटमिल थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, धांगरडीपा निवासी 19 वर्षीय साहिल यादव रविवार को मोहल्ले के रविंद्र यादव की बारात में बासुदेव बस से ओडिशा के बरगढ़ गया था। बस में अन्य मेहमान और मोहल्ले के लोग भी सवार थे। बारात जब बरगढ़ पहुंची, तो वहां बावलीकुंआ के दुर्गेश महंत, हरीश यादव और आशीष निषाद से साहिल यादव का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। हालांकि, बारातियों ने मौके पर मामला शांत करा दिया था। शादी होने के बाद साहिल अन्य मेहमान बस से वापस रायगढ़ से लौट रहा था, लेकिन दुर्गेश महंत, हरीश यादव, आशीष निषाद और सुयश पांडे कार से वापस आ रहे थे। तभी रात में जब बस पटेलपाली मेन रोड पर पहुंची, तो इन युवकों ने घटना को अंजाम दिया।
हमले में साहिल को सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य युवक भी घायल हो गए। इसके अलावा आरोपियों ने बस के सामने के हिस्से के कांच और खिड़कियों को भी तोड़ डाला और मौके से फरार हो गए। घायलों ने तुरंत घटना की सूचना जूटमिल थाना पुलिस को दी।
थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इसके बाद जब बाराती नीचे उतरे, तो शादी में हुए विवाद को लेकर इन चारों ने साहिल यादव के साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने तलवार, चाकू और डंडे से साहिल, प्रकाश बरैठ, प्रभात यादव और राधे मोहन यादव पर हमला कर दिया।

Total Page Visits: 213 - Today Page Visits: 2
Aagaz News
Aagaz News
आगाज़ न्यूज़ संपादक - VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 MAIL - cgraigarh5@gmail.com

रायगढ़ में बाइक चोरी के अंतर जिला गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार, चार और बाइकें जब्त

  23 अप्रैल, रायगढ़ । शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के एक और सदस्य की गिरफ्तारी से पुलिस ने चार और चोरी की मोटरसाइकिलें...

रायगढ़ में मवेशी तस्करी का भंडाफोड़, जूटमिल पुलिस ने चार आरोपियों से नौ कृषिधन मवेशी कराए मुक्त

  रायगढ़, 23 अप्रैल । जूटमिल थाना क्षेत्र में सक्रिय मवेशी तस्करों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है,...

रायगढ़ में पुलिस का विशेष अभियान : पहचान छिपाकर रह रहे 37 व्यक्तियों की गिरफ्तारी

  23 अप्रैल, रायगढ़ । जिले में बाहर से आकर पहचान छिपाकर रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार...

जिंदल फाउंडेशन की किशोरी एक्सप्रेस से किशोरियों की होगी स्वास्थ्य जांच

रायगढ़. जिंदल फाउंडेशन द्वारा किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं एनीमिया जैसी बीमारियों की सक्रिय जांच और जागरूकता के लिए किशोरी एक्सप्रेस के रूप में एक...

फ्लैट स्टील आयात पर 12% सेफगार्ड ड्यूटी आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदमः नवीन जिन्दल

  22 अप्रैल 2025 – रायगढ़ केंद्र सरकार ने घरेलू इस्पात उद्योग की सुरक्षा के लिए फ्लैट स्टील उत्पादों के आयात पर 12% सेफगार्ड ड्यूटी लगा...

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!