Thursday, April 24, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़घरघोडा का कोल व्यवसायी महेंद्र चौधरी गुंडा घोषित, जिला पुलिस की गुंडा...

घरघोडा का कोल व्यवसायी महेंद्र चौधरी गुंडा घोषित, जिला पुलिस की गुंडा सूची में अ वर्ग में आदतन अपराधी

 

रायगढ़ ।  घरघोड़ा के कोल व्यवसायी महेंद्र चौधरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़ द्वारा आदतन अपराधी घोषित किया गया है और उसे “गुंडा बदमाश” भाग “अ” में सूचीबद्ध किया गया है।
जिले के छोटे से कस्बे घरघोडा में, 54 वर्षीय महेंद्र चौधरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रायगढ़ द्वारा आदतन अपराधी घोषित किया गया है और उन्हें “गुंडा बदमाश” भाग “अ” में सूचीबद्ध किया गया है। यह आदेश, 16 अप्रैल 2025 को संदर्भ संख्या पुअ/राय/डीसीआरबी/गुंडा/07/2025 के तहत जारी किया गया, घरघोडा पुलिस थाना प्रभारी की रिपोर्ट, धरमजयगढ़ के पुलिस उप-अधीक्षक की पर्यवेक्षी अनुशंसा, और पुलिस मुख्यालय, रायपुर के दिनांक 04 जुलाई 2019 के निर्देशों पर आधारित है। देखा जाए तो आधिकारिक तौर पर वह कोयला परिवहन के व्यवसाय में संलग्न है। और वह लंबे समय से एक सम्मानित व्यवसायी की छवि बनाए हुए था। हालांकि, उसकी गतिविधियों ने कानून प्रवर्तन का ध्यान आकर्षित किया है, क्योंकि वह लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। पुलिस की रिपोर्ट में उसे “आदतन बदमाश” के रूप में चिह्नित किया गया है, जो क्षेत्र में सार्वजनिक सुरक्षा और व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करता है। वहीं महेंद्र की भूमिका समाजिक पृष्ठभूमि में भी है। बहरहाल पुलिस गुंडा बदमाश सूची से अन्य सफेद पोश आपराधिक लोगों में हड़कंप मच गया है।

क्या है अ वर्ग गुंडा सूची

इनमें चोरी, लूट और डकैती जैसा जघन्य अपराध करने वाले हैं। चोरी और लूट की लगातार वारदातें करने वालों को इस सूची में जोड़ा जाता है और उसके बाद लगातार उनकी निगरानी की जाती है। गुंडा सूची में इनके नाम : मारपीट और धमकी के अलावा हत्या जैसे अपराध करने वालों का नाम गुंडा लिस्ट में शामिल किया जाता है।

Total Page Visits: 158 - Today Page Visits: 7
Aagaz News
Aagaz News
आगाज़ न्यूज़ संपादक - VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 MAIL - cgraigarh5@gmail.com

रायगढ़ में बाइक चोरी के अंतर जिला गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार, चार और बाइकें जब्त

  23 अप्रैल, रायगढ़ । शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के एक और सदस्य की गिरफ्तारी से पुलिस ने चार और चोरी की मोटरसाइकिलें...

रायगढ़ में मवेशी तस्करी का भंडाफोड़, जूटमिल पुलिस ने चार आरोपियों से नौ कृषिधन मवेशी कराए मुक्त

  रायगढ़, 23 अप्रैल । जूटमिल थाना क्षेत्र में सक्रिय मवेशी तस्करों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है,...

रायगढ़ में पुलिस का विशेष अभियान : पहचान छिपाकर रह रहे 37 व्यक्तियों की गिरफ्तारी

  23 अप्रैल, रायगढ़ । जिले में बाहर से आकर पहचान छिपाकर रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार...

जिंदल फाउंडेशन की किशोरी एक्सप्रेस से किशोरियों की होगी स्वास्थ्य जांच

रायगढ़. जिंदल फाउंडेशन द्वारा किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं एनीमिया जैसी बीमारियों की सक्रिय जांच और जागरूकता के लिए किशोरी एक्सप्रेस के रूप में एक...

फ्लैट स्टील आयात पर 12% सेफगार्ड ड्यूटी आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदमः नवीन जिन्दल

  22 अप्रैल 2025 – रायगढ़ केंद्र सरकार ने घरेलू इस्पात उद्योग की सुरक्षा के लिए फ्लैट स्टील उत्पादों के आयात पर 12% सेफगार्ड ड्यूटी लगा...

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!