Friday, April 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़रायगढ़ में आईपीएल का तड़का, 8 फ्रेंचाइजी, 1 ट्रॉफी: लाल मैदान में...

रायगढ़ में आईपीएल का तड़का, 8 फ्रेंचाइजी, 1 ट्रॉफी: लाल मैदान में टेनिस बॉल क्रिकेट का महासंग्राम 08 अप्रैल से शुरू

 

रायगढ़: रायगढ़ जिला, जो अपनी समृद्ध संस्कृति और खेल के प्रति जुनून के लिए जाना जाता है, अब एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रहा है। पहली बार, जिले में टेनिस बॉल रात्रि कॉलिन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन प्रीमियर लीग के प्रारूप में हो रहा है। यह अनूठा प्रयोग न केवल जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक नया अनुभव लेकर आया है, बल्कि खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों में अभूतपूर्व उत्साह भी पैदा कर दिया है। यह प्रतियोगिता 8 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक डिग्री कॉलेज लाल मैदान ग्राउंड पर दूधिया रोशनी में खेली जाएगी।

*एक सपने की शुरुआत*
इस टूर्नामेंट का असली हीरो है रायगढ़ का अपना सितारा, चंद्रकांत जलक्षत्री, जिसे सब “चंदू” बुलाते हैं। चंदू और उसके साथियों का सपना था कि रायगढ़ में आईपीएल जैसा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट हो। इस सपने को सच करने के लिए उनके साथी, 120 खिलाड़ी, 8 फ्रेंचाइजी मालिक और स्पॉन्सर्स ने साथ दिया है। लाल मैदान खेल समिति के अध्यक्ष चंदू कहते हैं, “यह रायगढ़ टेनिस क्रिकेट का नया चेहरा होगा। हम इसे ऐसा बनाएंगे कि लोग सालों तक याद रखें। टूर्नामेंट के संरक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर और लीनू जॉर्ज के मार्गदर्शन में गजेंद्र राजपूत, कुलदीप सिंह ठाकुर, संतोष केसरी, हिरेन्द्र जलक्षत्री, अक्षय सिदार, श्रीमंत मिश्रा और दीपक पण्डा समेत कई साथियों ने इस मिशन को पंख दिए हैं।”

*स्व. बहादुर सिंह ठाकुर की स्मृति में समर्पित*
समिति के उपाध्यक्ष गजेंद्र राजपूत कहते हैं कि यह टूर्नामेंट सिर्फ खेल का मंच नहीं, बल्कि एक भावुक श्रद्धांजलि भी है। यह रायगढ़ के भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ठाकुर के पिता स्वर्गीय बहादुर सिंह ठाकुर की याद में समर्पित है। पहला सीजन उनके नाम है, जो इसे और भी खास बनाता है। यह एक ऐसा मंच है जहाँ खेल और सम्मान एक साथ नजर आएंगे।

*क्या कहते हैं राजेन्द्र*
टूर्नामेंट के संरक्षक एवं वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद राजेंद्र ठाकुर कहते हैं कि, “मेरे पिताजी, स्वर्गीय बहादुर सिंह ठाकुर की स्मृति में इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मेरे लिए गर्वीला एहसास है। ऐसे आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि मेरे पिताजी के नाम पर इतना भव्य टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। यह हमारे परिवार के लिए एक भावुक क्षण है।

*आईपीएल की तरह: फ्रेंचाइजी, नीलामी और आइकन प्लेयर्स*

सचिव कुलदीप सिंह ठाकुर और योगेश पटेल कहते हैं कि रायगढ़ में टेनिस बॉल क्रिकेट का जलवा पहले भी रहा, लेकिन इस बार यह आईपीएल की चमक के साथ आया है। आठ फ्रेंचाइजी मालिक – गौतम चौधरी (उत्तम इंटरनेशनल स्कूल), सुरेंद्र पाल सिंह बल (एसपी फाइटर), भगत चंद्रा-संजू चंद्रा (चंद्रा इलेक्ट्रॉनिक), अभिलाष पण्डा (ब्लास्ट बॉयज), महेश साव (मिलर 11), हेमशंकर श्रीवास-विकास पाण्डेय (आजाद क्लब), नंदू महंत (केवाईसी खरसिया), और अरविंद यादव (अरविंद वॉरियर्स) इस टूर्नामेंट के सितारे हैं। इन्होंने 120 खिलाड़ियों में से 112 को नीलामी में चुना, और रायगढ़ जिले के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 8 आइकन प्लेयर्स – अमित कुंवर, कैलाश प्रधान, अभिजीत साहू, अभिषेक यादव, कपिल दास, छोटू ननसिया, अनिल सिदार और दीपक पण्डा को टीमों का कप्तान बनाया। लाल मैदान की दूधिया रोशनी, रंग-बिरंगी चमचमाती हुई कलरफुल बाउंड्री लाइट्स इस टूर्नामेंट को देखने लायक बनाएगी।

*इनामों की बारिश*
सह सचिव संतोष केसरी और रितेश निषाद कहते हैं कि टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 77,777 रुपये और दूसरी टीम को 44,444 रुपये के साथ ट्रॉफी मिलेगी। मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट कीपर, बेस्ट फील्डर जैसे ढेर सारे अवॉर्ड्स भी तैयार हैं। यहाँ हर खिलाड़ी के लिए कुछ न कुछ है, बस अपनी चमक दिखानी है।

*लाइव एक्शन: यूट्यूब पर हर धमाका*
कोषाध्यक्ष हिरेन्द्र जलक्षत्री कहते हैं कि टूर्नामेंट का सबसे बड़ा ट्विस्ट है इसका यूट्यूब लाइव प्रसारण। 8 अप्रैल से शुरू होकर 13 अप्रैल के फाइनल तक, हर छक्का-चौका आपके स्क्रीन पर होगा। रायगढ़ से दूर बैठे फैंस भी इस रोमांच का हिस्सा बन सकेंगे। लाल मैदान को दूधिया रोशनी से सजाया जा रहा है, और सभी 120 खिलाड़ियों को रंग-बिरंगी जर्सी दी जाएगी, जो इसे और आकर्षक बनाएगी।

*रायगढ़ टेनिस क्रिकेट अब भरेगा नई उड़ान*
आठों फ्रेंचाइजी मालिकों और स्पॉन्सर्स का उत्साह इस टूर्नामेंट के प्रति साफ झलकता है। उनका एकमत से कहना है, “यह टूर्नामेंट रायगढ़ के टेनिस बॉल क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। जैसे ही हमने इसका आईपीएल प्रारूप देखा, बिना देर किए प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। यह क्रिकेट का एक ऐसा रोमांच है, जो पहले कभी यहाँ नहीं देखा गया। हमारी इच्छा है कि यह आयोजन रायगढ़ की छिपी प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर लाए। पहली बार जिला इतने बड़े और अनोखे फॉर्मेट में क्रिकेट का गवाह बन रहा है, और यह हमारे लिए गर्व का मौका है।”

Total Page Visits: 46 - Today Page Visits: 1
Aagaz News
Aagaz News
आगाज़ न्यूज़ संपादक - VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 MAIL - cgraigarh5@gmail.com

किराया जमा नहीं करने वाले बड़े बकायादारों के 4 दुकान सील, किराया वसूलने सख्ती के निर्देश

  रायगढ़। बड़े बकायादारों पर निगम प्रशासन की राजस्व टीम द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पूर्व में पुराने हटरी के दो दुकानों को...

उधारी के पैसे मांगने पर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

  4 अप्रैल, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम तथा अनुविभागीय अधिकारी सिद्दांत तिवारी...

Raigarh News: अंतरजिला बाइक चोरी रैकेट का भंडाफोड़, 16 बाइक जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

  4 अप्रैल, रायगढ़। शहर और आसपास के क्षेत्रों में हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक...

आर .एल.हॉस्पिटल में 6 अप्रैल को ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील गौनियाल रहेंगे उपलब्ध

  रायगढ़ :-गौशाला रोड स्थित डॉ आर .एल.हॉस्पिटल में मरीजों की जाँच एवं परामर्श के लिए ह्रदय रोग विशेषज्ञ 6 अप्रैल रविवार को रायगढ़ आएंगे...

एनटीपीसी तलईपल्ली ने 46% वृद्धि के साथ 1.1 करोड़ टन कोयला उत्पादन कर रचा नया कीर्तिमान

  रायगढ़/घरघोड़ा: एनटीपीसी की तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना ने बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में 11 मिलियन टन कोयला उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया, जो...

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!