रायगढ़ । खरसिया रेंजर तामेश्वर प्रसाद वस्त्रकार को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। रेंजर खडगांव सरपंच से 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। शुक्रवार को खरसिया रेस्ट हाउस में सरपंच से रिश्वत लेते वक्त एसीबी ने रंगे हाथ धर दबोचा। रेंजर तामेश्वर प्रसाद वस्त्रकार को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जमीन उपलब्ध कराने के नाम पर 25000 की रिश्वत मांगने वाले खरसिया रेंजर तामेश्वर प्रसाद वस्त्रकार को एंटी करप्शन की टीम ने 15000 रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम ने रायगढ़ न्यायालय में आरोपी रेंजर को प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। सूत्रों की माने तो इस मामले में जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होने पर वन विभाग को पत्र लिखा था और नक्शा रिपोर्ट मांगा था। इसमें खरसिया रेंजर ने मौके का फायदा उठाते हुए खड़गांव सरपंच से 25000 की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत सरपंच बजरंग लाल राठिया ने एसीबी से की थी। जिस पर आज एसीबी की टीम ने रेंजर को 15000 रुपए लेते रेस्ट हाउस में दबोच लिया।