Thursday, April 3, 2025
HomeWorldFoodsएनटीपीसी लारा के अधिकारियों की बड़े ठेका कंपनियों से सांठगांठ, सैंकड़ों लोकल...

एनटीपीसी लारा के अधिकारियों की बड़े ठेका कंपनियों से सांठगांठ, सैंकड़ों लोकल ट्रांसपोर्टरों ने शुरू की अनिश्चकालीन हड़ताल

 

रायगढ़ । एनटीपीसी लारा के बाहर रविवार से रायगढ़ फ्लाईऐश एसोसिएशन के सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है। जिससे हजारों गाड़ियों के पहिये थम गए है। एशोसिएशन का कहना है कि इतनी महंगाई में लगतार तीन वर्ष के भाड़े में लगातार गिरावट की जा रही है और स्थानीय गाड़ियों की उपेक्षा हो रही है। जिससे स्थानीय गाड़ी मालिको और उनके परिवार पर रोटी-रोजी का संकट आ खड़ा हुआ है। बार बार प्रबंधन को सूचित करने के बाद भी कोई समाधान नही निकल रहा है इस लिए अब हमें अपने हितों की रक्षा के लिए हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ा।
एनटीपीसी से निकलने वाले फ्लाईऐश के परिवहन के लिए प्लांट द्वारा टेंडर जारी किया जाता है और यह टेंडर बड़ी बड़ी नागपुर कोलकाता की एजेंसीयो द्वारा लिया जाता है। प्रतिस्पर्धा में एजेंसी कम से कम रेट का टेंडर डालती है और इसका खामयाजा गाड़ी मालिको को भुगतना पड़ता है। पीछे तीन वर्ष से लगातार भाड़े में गिरावट हो रही है और आज स्थित ये है तीन वर्ष पूर्व के भाड़े से भी रेट आधा हो गया है। इस विषय को लेकर गाड़ी मालिको की बहुत बार प्रबंधन से चर्चा हुई प्रबधंन द्वारा भी इनकी मांगो को जायज ठहराया जाता है और एजेंसीयो से बात करने की बात कही जाती है पर प्लांट और एजेंसीयो की साठगांठ के चलते कुछ होता नही और गाड़ी मालिको को सब भुगतना पड़ता है।

रायगढ़ फ्लाईऐश वेलफेयर एसोसिएशन की चल रही हड़ताल को प्रदेश फ्लाईऐश एशोसिएशन (रायपुर, बिलासपुर, कोरबा) और रायगढ़ ट्रेलर मालिक संघ ने अपना समर्थन दिया है और इनकी मांगो जो जायज बताया है। बहरहाल यह हड़ताल मांग पूरी नही होने तक जारी रहेगी। एसोसिएशन की मांग है कि महंगाई को देखते हुए गाड़ी मालिको को उचित भाड़ा मिले और परिवहन में 80% स्थानीय गाड़ी को जगह दी जाए।

Total Page Visits: 73 - Today Page Visits: 1
Aagaz News
Aagaz News
आगाज़ न्यूज़ संपादक - VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 >MAIL - cgraigarh5@gmail.com

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!