Thursday, April 3, 2025
HomeWorldFoodsकलेक्टर साहब ! लामीदरहा तरफ भी नज़रे इनायत करिए .…. भू माफिया...

कलेक्टर साहब ! लामीदरहा तरफ भी नज़रे इनायत करिए .…. भू माफिया सरकारी जमीनों को काट-काट कर बेच रहे ..… माफियाओं को पटवारी और आरआई का मिल रहा सहयोग

 

शहर से लगे लामीदरहा में  जिस तरह से बेखौफ सरकारी जमीनों को कब्जा करके अवैध प्लाटिंग कर बेचा जा रहा है और जानकारी के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी और राजस्व विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है तब ऐसे माफियाओं पर नकेल कसने के लिए जनमानस कलेक्टर से आस रखती है।

 

रायगढ़। अवैध प्लॉटिंग के लिए भूमाफिया अब शहर की सरहदी बस्तियों को टारगेट कर रहे हैं। लामीदरहा इसमें से एक है। यहां शहर के एक गिफ्ट दुकान संचालक और भूमाफिया ने एक एकड़ से अधिक जमीन को समतल करवाया है। यहां अवैध प्लॉट काटकर बेचा जा रहा है। इस जमीन के इर्द-गिर्द एक अवैध बस्ती भी बसाई जा रही है। भूमाफिया अब शहर से लगे हुए आबादी क्षेत्रों में खाली जमीनों को प्लॉटिंग के लिए कब्जा कर रहे हैं। निजी जमीनों को कौडिय़ों के भाव खरीदकर बिना अनुमति कॉलोनी बसाई जा रही है। लामीदरहा में भी करीब एक एकड़ जमीन को समतल किया गया है।

पता चला है कि शहर के एक मशहूर गिफ्ट दुकान संचालक ने यहां करीब 20 प्लॉट काटने का प्लान बनाया है। लामीदरहा मेन रोड किनारे जमीन पर समतलीकरण किया जा चुका है। एक ओर बाउंड्रीवॉल भी खड़ी की जा चुकी है। चारों ओर से जमीन घेरने के बाद इस पर कॉलोनी काटने की तैयारी की गई है। मजे की बात यह है कि जानकारी होने के बावजूद पटवारी ने एसडीएम या तहसीलदार को इसकी रिपोर्ट नहीं दी है। यही वजह है कि अवैध प्लॉटिंग करने वालों को ताकत मिल रही है। यहां सरकारी जमीन पर भी अवैध बस्ती बसाई जा रही है।

सूत्रों की माने तो लामीदरहा में खसरा नंबर 34/1 रकबा 28.57 हे. स्थित है। इसमें धीरे-धीरे करके कई लोगों ने कब्जे कर लिए हैं। इसी तरह ख नं 32 रकबा 2.999 हे. पर भी अतिक्रमण हो रहा है।

लामीदरहा के अवैध प्लाटिंग का नामांतरण के लिए लग रहे आवेदन !

अवैध प्लॉटिंग पर प्रशासन कार्रवाई के नाम पर केवल ढिंढोरा पीट रही है। एक जगह कार्रवाई होती भी है तो दूसरे इलाके में काम शुरू हो जाता है। बिक्री नकल मिलना भी बहुत आसान है क्योंकि पटवारी बिक्री नकल देने के लिए तैयार बैठा है। लामीदरहा में समतल की गई जमीन पर प्लॉट भी बेचे जा चुके हैं। भूमाफियाओं ने शहर के आसपास के इलाकों को भी अवैध प्लॉटिंग के लपेटे में ले लिया है। लामीदरहा अब इनका नया अड्डा बना हुआ है। करीब एक-डेढ़ एकड़ जमीन को समतल किया गया है। हर के एक गिफ्ट दुकान संचालक ने यहां करीब 20-25 प्लॉट काटने का प्लान बनाया है। मेन रोड किनारे जमीन को समतल किया जा चुका है। एक ओर बाउंड्रीवॉल भी तैयार है। अब इस पर एक-एक कर प्लॉटों की रजिस्ट्री कराई जा रही है। मजे की बात यह है कि पटवारी ने करीब दस प्लॉटों के बिक्री नकल भी दे दिए हैं। बाजू की सरकारी जमीन भी दबाई जा रही है। इस मामले में प्रशासन भी मौैन है। बताया जा रहा है कि प्लॉट खरीदने वालों ने अब नामांतरण के लिए आवेदन लगाया है।

Total Page Visits: 267 - Today Page Visits: 1
Aagaz News
Aagaz News
आगाज़ न्यूज़ संपादक - VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 >MAIL - cgraigarh5@gmail.com

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!