बिलासपुर। प्रदेश के गौरेला-पेण्ड्रा मारवाही के भनवारटंक में आज मालगाड़ी डिरेल होने के बाद रेलवे ने फिर से 2 ट्रनों को रद्द और एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया है. रेलवे ने यात्रियों को होने वाली परेशानियों के लिए खेद व्यक्त किया है और रद्द व डायवर्टेड ट्रेनों की जानकारी साझा की है।
बता दें इससे पहले भी इस घटना के चलते कई गाडिय़ों को रद्द और डायवर्ट किया गया था. रद्द की गई गाडिय़ां में 27 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू रद्द रहेगी. 27 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी. 27 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08747बिलासपुर-कटनी मेमू शहडोल स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी. इस प्रकार गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
–
रेल यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें, रेलवे ने रद्द की 2 ट्रेनें, 1 का रूट डायवर्ट
Total Page Visits: 33 - Today Page Visits: 1