नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी। कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी में 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। बिहार के समस्तीपुर के वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। वह रणजी, हेमंत ट्रॉफी, कूच बिहार और वीनू मांकड़ ट्रॉफी में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं।
दूसरी ओर, इंग्लैंड के 42 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है। वैभव ने हाल ही में भारतीय अंडर-19 टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी।