
रायगढ़। लोक कलाकार संघ के जिलाध्यक्ष जिले के रूहानी आवाज के जादूगर दिलीप पटेल को बनाया गया है।।प्रदेश अध्यक्ष नवल दास मानिकपुरी ने रायगढ़ जिले में संगठन को विस्तार देने और कलाकारों के हितों के संवर्धन का दायित्व सौंपा है।।जबकि संगठन मंत्री प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक लक्ष्मी नारायण पांडेय को बनाया गया है।वही नारद वैष्णव को कोषाध्यक्ष जबकि सुदामा महंत को सलाहकार नियुक्त किया गया है। बताया जाता है की संगठन को विस्तार देने और ब्लॉक स्तरीय समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान करने के लिए हर ब्लॉक में पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी,जो अपने अपने क्षेत्र में कलाकारों की हो रही समस्याओं से आलाकमान को अवगत कराएंगे,ताकि पीड़ित कलाकार को समय पर मदद मिल सके।।यंहा बताना जरूरी होगा की लॉक डाउन के बाद कलाकारी के जरिये परिवार का भरण पोषण करने वाले कलाकारों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।इसी वजह कलाकारों के हित संवर्धन को लेकर संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।मुख्यमंत्री के आस्वासन के बाद से ही पूरे कलाकार संगठन के माध्यम से रिचार्ज हो गए है।बहरहाल इतना तो तय है दिलीप पटेल की बतौर जिलाध्यक्ष के रूप में ताजपोशी के बाद कलाकारों के दिन बहुरने की पूरी उम्मीद है।।