Friday, November 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की लाखा के यादव ढाबा में संयुक्त दबिश, 2590 लीटर अवैध डीजल जब्त

 

रायगढ़, 7 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में डीजल के अवैध भंडारण पर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सोमवार 6 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम लाखा स्थित यादव ढाबा में छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि ढाबा संचालक हलधर यादव और उसका पुत्र कृष्णा यादव अपने ढाबे के पीछे बने कमरे में बड़े पैमाने पर ज्वलनशील पदार्थ डीजल का अवैध भंडारण कर बिक्री कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि पर संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए यादव ढाबा में दबिश दी।

 

छापेमारी के दौरान ढाबे के काउंटर पर बैठे हलधर यादव (60 वर्ष) और उसका बेटा कृष्णा यादव (29 वर्ष) को हिरासत में लिया गया। दोनों ने ग्राम लाखा निवासी होना स्वीकार किया। गवाहों की उपस्थिति में जब उनके मकान के पीछे बने कमरे की तलाशी ली गई तो वहां से भारी मात्रा में डीजल भरा प्लास्टिक डिब्बा और ड्रम बरामद हुए। पुलिस ने मौके से 2590 लीटर डीजल जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,33,100 है। इसके साथ ही डीजल रखने और निकालने में उपयोग होने वाली प्लास्टिक चाड़ी, पाइप और टीन जार भी बरामद किए गए।

 

आरोपी हलधर यादव और कृष्णा यादव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 511/2025 धारा 287, 3(5) भारतीय न्याय संहिता, तथा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, सहायक उप निरीक्षक राकेश शर्मा, आरक्षक हरेन्द्र पाल सिंह, तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा, विक्रम कुजूर, पुष्पेन्द्र जाटवर, विकास प्रधान और विक्रम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़
VIVEK SHRIVASTAVAhttp://aagaznews.in
विवेक श्रीवास्तव संपादक आगाज़ न्यूज मोबाइल 9425572311, 8770922670 ईमेल cgraigarh5@gmail.com पता - गायत्री मंदिर के पास बोईरदादर रायगढ़

Popular Articles