बिलासपुर : Chhattisgarh High Court : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को अब दो स्थायी जज मिल चुके है। जस्टिस N.K. व्यास और जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी को परमानेंट जज नियुक्त कर दिया गया है। दोनों जज अब तक है कोर्ट में एडिशनल जस्टिस के रूप सेवा दे रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दोनों जजों को परमानेंट करने के आदेश पर मुहर लगाई है।
Total Page Visits: 153 - Today Page Visits: 1