भिलाई। भिलाई में डायरिया के कहर से हड़कंप मच गया है। दरअसल, नगर निगम के कैंप-2 क्षेत्र में 23 नवंबर को डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 90 से ज्याादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी के अनुसार भिलाई के लोग काफी समय से जोन आयुक्त से गंदा पानी आने की शिकायत कर रहे थे, लेकिन जोन आयुक्त ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। इससे लोग डायरिया की चपेट में आ गए और दो लोगों की मौत हो गई है।
90 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में
मरने वालों में घासीदार नगर कैंप 2 निवासी कुश डहरिया (32 साल) और आदर्श नगर कैंप 2 निवासी एम माधवी (12 साल) के नाम शामिल हैं। अब भी 90 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में हैं। सभी को गंभीर हालत के चलते अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक महिला-पुरुष शामिल हैं। सीएमएचओ दुर्ग जेपी मेश्राम ने डायरिया से मौत की पुष्टि कर दी है। इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही निगम कमिश्नर रोहित ब्यास, कलेक्टर, सीएचएमओ, महापौर समेत कई अधिकारी मरीजों से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं।
डायरिया से दो लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक घासीदास नगर निवासी कुश डहरिया को 22 नवंबर से उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी। उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। इससे घरवालों ने उसे 23 नवंबर बुधवार को सुबह 6 बजे सिविल अस्पताल सुपेला में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं आदर्श नगर निवासी माधवी को भी 22 नवंबर को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी। परिजन उसे बीएम शाह हॉस्पिटल ले गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत की जांच होगी- कलेक्टर
दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने इस बारे में कहा है कि भिलाई के कैंप क्षेत्र में डायरिया फैलने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला पहुंच गया है। जिला प्रशासन द्वारा निजी अस्पताल बीएम शाह के अलावा सुपेला और जिला अस्पताल में डायरिया पीडि़तों को भर्ती किया गया है। जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। सभी की स्थिति सामान्य है। दो की मौत कैसी हुई इसके जांच के आदेश दे दिए गए है।