मुंगेली नाका ग्रीन गार्डन के व्यावसायिक इस्तेमाल के खिलाफ भाजपा पश्चिम मंडल ने किया धरना प्रदर्शन, कहा अविलंब
बिलासपुर-विधानसभा चुनाव में अभी साल भर का वक्त है, लेकिन भाजपा पूरी तरह से चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है। 4 साल तक शीत निंद्रा में रहने के बाद आखरी वर्ष भाजपाई पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं और शहर के अलग-अलग मुद्दों को लेकर भाजपाइयों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है । इसी क्रम में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुंगेली नाका स्थित ग्रीन गार्डन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।
वीवीआइपी क्षेत्र में स्थित एकमात्र मैदान का उपयोग खेल स्पर्धाओं के लिए होता है , जहां स्टेडियम भी प्रस्तावित है, लेकिन लगातार इस मैदान को व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए किराए पर दिया जा रहा है, जिससे यहां खेल गतिविधियां प्रभावित हो रही है। साथ ही मूल भावना भी आहत हो रही है। खिलाड़ियों की आवाज बुलंद करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रीन गार्डन के व्यवसायिक उपयोग बंद करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया, साथ ही उन्होंने सांकेतिक धरना भी दिया। धरना के पश्चात निगम आयुक्त को इस आशय का ज्ञापन सौंपा गया। बताया गया कि क्षेत्र में यह एकमात्र खेल मैदान है और इसके अन्य प्रयोग से खिलाड़ियों को खेलने में परेशानी हो रही है। खासकर ठंड के दिनों में यहां क्रिकेट स्पर्धा होती है, जो इस वजह से नहीं हो पा रही है। बिलासपुर नगर निगम द्वारा पिछले काफी समय से इस मैदान को व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए दिया गया है, जिस पर आपत्ति जताई गई है।