Thursday, April 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़दुर्गऑनलाईन सट्टा एप में सट्टा खिलाने वाले 16 लोग गिरफ्तार.

ऑनलाईन सट्टा एप में सट्टा खिलाने वाले 16 लोग गिरफ्तार.

दुर्ग। ऑनलाइन सट्टा एप महादेव आईडी के सटोरियों पर छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस लगातार शिकंजा कसते जा रही है। इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महादेव आईडी की साकेत नगर दिल्ली की, दिल्ली में दो पैनल में काम करने वाले 16 लोगों को पकड़ा है। इन सटोरियों के पास से पुलिस ने 6 लैपटॉप और 31 मोबाइल बरामद किया है। सभी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
राज्य बदल-बदल कर पैनल ऑपरेट कर रहे थे आरोपी
दुर्ग एसपी डाॅ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि ये सभी आरोपी राज्य बदल-बदल कर पैनल ऑपरेट कर रहे थे। साथ ही फ्लाइट से लगातार इनका मूवमेंट सप्ताह के बाद लगातार बना हुआ था। ऑनलाइन सट्टा महादेव एप्प के विरुद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है। दिल्ली में पकड़े गए विभिन्न बैंकों के 27 से अधिक खातों के माध्यम से किया जा रहा सट्टा में करोड़ों का लेने-देन सामने आया है। आरोपियों से 6 लेपटॉप, 31 मोबाइल, 4 ब्रॉडबैण्ड, 19 एटीएम कार्ड, 5 चेकबुक, पासबुक, 20 सिम कार्ड, रजिस्टर और डायरी बरामद हुई है।

सैकड़ों मोबाइल नंबरों का खुलासा
आरोपियों से रेड्डी अन्ना और महादेव एप्प से जुड़े सैकड़ों मोबाइल नंबरों का खुलासा हुआ है। दुर्ग पुलिस ने मोहन नगर, सुपेला, छावनी, जामुल और खुर्सीपार थाना अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की थी। पुलिस को महादेव एप के संचालक जो कि सभी दुर्ग जिले में ही निवास करते हैं, सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, दिवान, राज गुप्ता, अतुल अग्रवाल, काले, सन्नी सिंह और सतनाम सिंह सहित कई पार्षद, ट्रांसपोर्टरों, जमीन और सराफा कारोबारियों के नाम मिले हैं। इन सभी को ईडी के साथ शेयर किया गया है। वहीं साइबर सेल ने अब तक 1,100 से अधिक संदिग्ध बैंक खाते, ऑनलाइन बैटिंग से जुड़े बैंक खातों के करोड़ों से अधिक राशि फ्रीज करने संबंधी पूरी सूची ईडी को सौंपी गई है। साथ ही 21 करोड़ रुपए ऑनलाइन सट्टा के रूप में लेन-देन का ब्यौरा भी दिया है।

Total Page Visits: 133 - Today Page Visits: 1
Aagaz News
Aagaz News
आगाज़ न्यूज़ संपादक - VIVEK SHRIVASTAVA BOIRDADAR NEAR GAYTRI MANDIR RAIGARH. MO. 9425572311, 8770922670 >MAIL - cgraigarh5@gmail.com

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!